Comprehensive Two-Wheeler Insurance: यदि आपके पास बाइक या अन्य कोई टू-व्हीलर हैं और उसके लिए केवल थर्ड-पार्टी पॉलिसी है तो आप एक व्यापक बाइक बीमा पॉलिसी (Comprehensive Two-Wheeler Insurance) के साथ नवीनीकरण करवा सकते हैं. यदि आप लंबी अवधि की दोपहिया बीमा पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के बारे में अनिश्चित हैं, तो 3 साल का थर्ड-पार्टी लाएबिलिटी कवर और एक साल का स्टैंडअलोन डैमेज कवर लेने की रणनीति अपना सकते हैं. हालांकि, यदि आप सही ऐड-ऑन चुनते हैं, तो तीन साल का व्यापक बीमा आपकी लागत कम करने में के लिए अच्छा विकल्प हो सकता हैं. आप ऑनलाइन दोपहिया बीमा पॉलिसियों की तुलना आसानी से कर सकते हैं. बीमाकर्ता का चयन करने से पहले सभी नियम और शर्तें अच्छी तरह से पढ लेनी चाहिए. केवल न्यूनतम प्रीमियम के पीछे न भागें, क्योंकि वास्तविक नुकसान होने पर यह बाद में अप्रभावी साबित हो सकता है.
कंप्रेहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस क्या है?
व्यापक दोपहिया बीमा पॉलिसी (Comprehensive Two-Wheeler Insurance) होने से आपको सभी प्रकार की अप्रत्याशित घटनाओं के लिए व्यापक कवरेज प्रदान किया जाएगा. यह थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस और ऑन-डैमेज कवर का एक संयोजन है.
क्या होता है कवर?
– आपके टू-व्हीलर या तीसरे पक्ष को आकस्मिक क्षति का कवर मिलता हैं.
– किसी भी चोरी, नुकसान और क्षति के खिलाफ कवरेज मिलता हैं.
– प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली कोई भी क्षति कवर हो जाती हैं.
कंप्रेहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस के फायदे
थर्ड-पार्टी लाएबिलिटी पॉलिसी की तुलना में एक कंप्रेहेंसिव पॉलिसी कहीं अधिक प्रभावी है.
– व्यक्तिगत दुर्घटना कवर हो जाती है.
– नुकसान के कारण होने वाली लागतों के लिए आपको सुरक्षा मिलती है.
– तृतीय-पक्ष देयता (थर्ड-पार्टी लाएबिलिटी) के विरुद्ध कवरेज मिलता है.
– राइडर की चोट के खिलाफ कवरेज मिलता है.
– थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के सभी लाभ मिलते हैं, जैसे किसी तृतीय-पक्ष की संपत्ति या वाहन को नुकसान और किसी तृतीय-पक्ष को अस्पताल में भर्ती, मृत्यु या विकलांगता जैसी कोई व्यक्तिगत क्षति भी कवर हो जाती है.
प्रीमियम
थर्ड-पार्टी लाएबिलिटी पॉलिसी के मुकाबले कंप्रेहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम अधिक होता है, क्योंकि इसमें ज्यादा चीजें कवर होती हैं. आप यदि सभी आपात स्थितियों के लिए परेशानी से मुक्त रहना चाहते हैं और व्यापक कवरेज हासिल करना चाहते हैं, तो अधिक प्रीमियम चुकाने से कंप्रेहेंसिव बीमा खरीद सकते हैं. ऑनलाइन विकल्प भी आपको प्रीमियम कोस्ट नीचे ले जाने में मदद करता हैं.
कंप्रेहेंसिव इंश्योरेंस की सीमाएं
– प्राकृतिक टूट-फूट को कवर नहीं करता है.
– यह समय के साथ मूल्यह्रास (depreciation) से नहीं बचा सकता है.
– आमतौर पर, जब तक आपने कोई विशिष्ट ऐड-ऑन नहीं लिया है, तब तक आपकी बाइक के फाइबर और रबर के पुर्जे एक मानक बाइक बीमा के अंतर्गत पूरी तरह से कवर नहीं होते हैं.
– परमाणु हमले या युद्ध के कारण हुए नुकसान या क्षति को कवर नहीं किया जाता हैं.
सही ऐड-ऑन/राइडर्स को चुनें
यदि आपने कोई विशेष ऐड-ऑन नहीं खरीदा है, तो आप स्पष्ट रूप से इसके लाभों के लिए दावा नहीं कर सकते हैं. ऐड-ऑन से आपकी लागत बढती है, इसलिए आपको ऐसे ऐड-ऑन चुनने होंगे जो पॉलिसी की पूरी अवधि में आपके लिए प्रासंगिक हों, न कि केवल शुरुआत में. आपको लोकप्रिय ऐड-ऑन जैसे इंजन प्रोटेक्शन कवर, जीरो डेप्रिसिएशन, रिटर्न टू इनवॉइस और कंज्यूमेबल कवर लेने चाहिए, क्योंकि इंजन को बदलना या डेप्रिसिएशन से संबंधित नुकसान एक महंगा मामला हो सकता है.