VIDEO: सिर्फ 12 रुपए के प्रीमियम पर मिलता है इंश्योरेंस, जानें कैसे?

PMSBY Insurance Cover- योजना का फायदा 18-70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं. पॉलिसी खरीदते वक्त ही बैंक खाते को योजना लिंक कराया जाता है.

PMSBY, Pradhan Mantri Suraksha Bima yojana, Insurance cover, PMSBY Benefits, Government Insurance scheme, Insurance benefits, Insurance premium

केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले बहुत मामूली प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) शुरू की थी. PMSBY का सालाना प्रीमियम मात्र 12 रुपए है. मई महीने के अंत में आपको इस प्रीमियम का भुगतान करना होता है. आपके बैंक खाते से 31 मई को यह रकम खुद कट जाती है. अगर मई के अंत में आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं रहा तो यह पॉलिसी रद्द हो जाएगी.

क्या है शर्तें?
– बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी (Insurance cover) खत्म हो जाएगी.
– योजना से किसी एक ही बैंक अकाउंट को जोड़ा जा सकता है.
– प्रीमियम जमा नहीं करने पर पॉलिसी को रिन्यू नहीं कराया जा सकता.

Must Watch VIDEO: अटल पेंशन योजना का कैसे उठा सकते हैं फायदा? यहां समझिए

अब तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) में 13.53 करोड़ लोग कवर किए जा चुके हैं. केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक हर हफ्ते करीब 1.5 लाख लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. बैंक भी इसे लेकर लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजना शुरू कर दिया है. योजना (PMSBY) का फायदा 18-70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं.

पॉलिसी (Insurance) खरीदते वक्त ही बैंक खाते को योजना लिंक कराया जाता है. पॉलिसी के मुताबिक, बीमा खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख रुपए उसके आश्रित को मिलते हैं. आंशिक विकलांग होने पर उसे 1 लाख रुपए की रकम मिलती है.

कैसे कराएं नया रजिस्ट्रेशन
– किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर आप सुरक्षा बीमा योजना (Suraksha Bima Yojana) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
– बैंक मित्र भी घर-घर पहुंचकर इसे खोलते हैं.
– बीमा एजेंट से भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है.
– सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां (Insurance Company) भी यह प्लान बेचती हैं.

Published - April 3, 2021, 07:28 IST