अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश करके आप रिटायरमेंट के बाद अपने लिए हर महीने की पेंशन के का इंतजाम कर सकते हैं. असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए एक सोशल सिक्योरिटी स्कीम है. केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना मई 2015 में शुरू हुई थी. अटल पेंशन योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चहिए और पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा.
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत 1000, 2000 ,3000 , 4000 और 5000 रुपए की पेंशन मिल सकती है. आप कितने पेंशन की रकम चाहते हैं ये इस बात से तय होगी कि आप हर महीने कितना प्रीमियम देंगे और आप किस उम्र में निवेश शुरू करेंगे. अगर आपकी उम्र 20 साल है तो 2000 रुपए के पेंशन के लिए आपको 100 रुपए का प्रामियम देना होगा और अगर 5000 रुपए का पेंशन चाहते हैं तो 248 रुपए का प्रीमियम देना होगा. वहीं, अगर आपकी उम्र 35 साल है तो 2000 के पेंशन के लिए प्रिमियम होगा 362 रुपए और 5000 के पेंशन के लिए 902 रुपए का प्रीमियम देना होगा.
आपके निवेश के साथ ही अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में 50% यानि आधी रकम सरकार भी जमा करेगी. आपको पेंशन 60 साल की उम्र के बाद मिलना शुरू होगा. अगर अकाउंट होल्डर की असामयिक मृत्यु होने पर परिवार को फायदा मिलता रहेगा.
अटल पेंशन योजना में अपलाई करने के लिए बैंक खाता होना जरूरी है जो कि आधार से लिंक्ड होना चाहिए. अटल पेंशन योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं.