सरकार से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन को जारी रखने के लिए साल में एक बार अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. जीवन प्रमाण पत्र से यह पता चलता है कि आप जीवित हैं. ऐसा नहीं करने पर पेंशन बंद हो जाती है. हालांकि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. अब ये काम आप घर बैठे कर सकते हैं. पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं. इस साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 1 से 30 नवंबर तक का समय दिया गया है. 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के पेंशनभोगी अक्टूबर से ही अपना सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं.
इन तरीकों से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है जीवन प्रमाण पत्र
पेंशनभोगी पब्लिक सेक्टर के 12 बैंकों की डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. जीवन प्रमाण पत्र को ले जाने के लिए भी डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस मौजूद है. सर्विस बुक करने के बाद तय तारीख और समय पर एक एजेंट आपके घर आएगा और जीवन प्रमाण ऐप का उपयोग करके जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल तरीके से ऑनलाइन ले लेगा. हालांकि कुछ बैंक इस सेवा के लिए शुल्क ले सकते हैं. SBI इस सर्विस के लिए 75 रुपये प्लस जीएसटी लेता है.
जो बैंक डोर स्टेप सर्विस दे रहे हैं उनमें SBI, PNB, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं. इस सर्विस के लिए आप doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login) या ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ मोबाइल एप्लिकेशन या फिर टोल-फ्री नंबर 18001213721, 18001037188 पर कॉल करके बैंक की डोर स्टेप सेवा बुक कर सकते हैं.
डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर पोस्टमैन के जरिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोर स्टेप सेवा शुरू की थी. 2020 नवंबर में शुरू हुई IPPB डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज के जरिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पेंशनर्स ippbonline.com से जानकारी ले सकते हैं. वहीं इस सेवा का लाभ उठाने के लिए डाकघर से संपर्क कर सकते हैं या फिर रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. डाकघर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए 70 रुपये (जीएसटी / सेस सहित) का मामूली शुल्क लेगा. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पेंशनभोगी का आधार नंबर पेंशन वितरण एजेंसी जैसे बैंकों या डाकघर के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए.
आप जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पेंशनभोगी को जीवन प्रमाण पोर्टल पर जाना होगा. जहां से जीवन प्रमाण एप्लीकेशन ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड हो जाने और फिंगरप्रिंट प्रक्रिया पूरी करनी होगी. फिंगरप्रिंट जमा करने के लिए UIDAI-अनिवार्य डिवाइस की आवश्यकता होगी. इसके बाद पेंशनभोगी आधार, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देकर ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद पेंशन अकाउंट नंबर, बैंक डिटेल आदि की जानकारी देनी होगी. सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको एक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा. जिसे बाद में पेंशन वितरण एजेंसी उपलब्ध होगा.