LIC पॉलिसी होल्‍डर्स के लिए मौका

7 फरवरी से लेकर 25 मार्च तक LIC लैप्स हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने का मौक दे रही है.

LIC पॉलिसी होल्‍डर्स के लिए मौका

अगर कोविड के दौरान पैसों की तंगी की वजह से आप अपनी LIC बीमा का प्रीमियम नहीं दे पाए हैं तो LIC लेकर आई है लैप्स पॉलिसी रिवाईवल स्कीम. 7 फरवरी से लेकर 25 मार्च तक LICपॉलिसीधारकों को लैप्स हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने का मौक दे रही है. जिसमें बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने पर लगने वाली फीस पर छूट दी जा रही है.

जिन पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी नहीं हुई है उन्हें ही इस स्कीम के तहत फिर से चालू करवाया जा सकता है और पांच साल से प्रीमियम भुगतान नहीं की गई पॉलिसी को भी सक्रिय किया जा सकता है.लेकिन ध्यान रहे टर्म प्लान और हाइ रिस्क प्लान पर ये छूट नहीं मिल रही है. इसके अलावा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने के लिए जरूरी मेडिकल चेक-अप में कोई राहत नहीं दी जाएगी. लेकिन स्वास्थ्य और माइक्रो बीमा प्लान को फिर से रिवाइव करने पर कोई लेट फीस नहीं ली जाएगी.

1 लाख की प्रीमियम वाली हेल्थ इंश्योरेंस पर लेट फीस पर 20 फीसदी यानी मैक्सिमम 2000 रुप की छूट मिलेगी और 3 लाख के प्रीमयम वाली पॉलिसी में 30 फीसदी या मैक्सिमम 3000 रुपए की छूट दी जाएगी.

इसके साथ ही LIC ने IPO में अपने पॉलिसी होल्डर्स को 10 फीसदी शेयर डिस्काउंट रेट पर देने की योजना पर भी काम कर रही है. यानी LIC के लाखों पॉलिसी होल्डर्स को सस्ते में शेयर पाने का मौका मिल सकता है. LIC इसमें अपने कर्मचारियों के लिए भी एक हिस्सा रिजर्व रखने पर विचार कर रही है.

क्या आपको अपनी लैप्सड पॉलिसी रिवाइव करवानी चाहिए? अगर आपने एक दो प्रीमियम ही दिए हैं और मामूली रकम है और आपकी जरूरतें मौजूदा पॉलिसी कवर नहीं कर पा रही है तो इसे फ‍िर से चालू करने में समझदारी नहीं होगी. लैप्‍स पॉलिसी को रिवाइव करने से पहले इस बात का आकलन करें कि क्या आपको इस पॉलिसी की जरूरत है भी या नहीं ?

Published - February 7, 2022, 06:40 IST