क्या आपका कार बीमा वाटर प्रूफ है?

बारिश या प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति की भरपाई के लिए इंश्‍योरेंस समेत ऐड ऑन लेना जरूरी

  • Updated Date - July 12, 2023, 03:11 IST
क्या आपका कार बीमा वाटर प्रूफ है?

monsoon protector vehicle insurance pic: freepik

monsoon protector vehicle insurance pic: freepik

मानसून बारिश से जगह-जगह बाढ़ के हालात बन गए हैं. ऐसे में कार मालिकों को अपने वाहनों को इससे होने वाले नुकसान से बचाने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्‍हें अपने मोटर इंश्‍योरेंस में कुछ खास चीजें जोड़ने की जरूरत है. तभी वे प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति की भरपाई कर सकेंगे. तो कौन से ऐसे इंश्‍योरेंस कवर हैं जो कार मालिकों को लेने चाहिए.

इंजन सुरक्षा कवर
मानसून के दौरान पानी घुसने या गाड़ी के डूबने से इंजन में खराबी आ सकती है. इसके हाइड्रोस्टैटिक लॉक या इंजन ऑयल के रिसाव के कारण काफी नुकसान हो सकता है. ऐसे में कार मालिकों को इंजन प्रोटेक्‍टर कवर जरूर लेना चाहिए. इस बारे में इंश्योरेंस एक्‍सपर्ट निशा सांघवी का कहना है कि खासतौर पर बाढ़ संभावित क्षेत्रों या जल भराव वाले क्षेत्रों में रहने वाले कार मालिकों को इंजन सुरक्षा कवर का विकल्प चुनना चाहिए. यह एक तरह का ऐड-ऑन है. इस इंश्‍योरेंस में क्षतिग्रस्त इंजन की मरम्मत या रिप्‍लेसमेंट लागत को कवर किया जाता है.

जीरो डेप्रिसिएशन कवर
मॉनसून के दौरान गाड़ी के नुकसान से होने वाले बड़े खर्चों से बचने के लिए जीरो डेप्रिसिएशन कवर बेहद जरूरी है. इसमें गाड़ी की पूरी मरम्‍मत या पार्ट्स बदलने का पूरा खर्च मिलता है. ये भी एक तरह का ऐड ऑन है. हालांकि इसमें टायर, ट्यूब और बैटरी के लिए 50% कवरेज ही मिलेगा.

कंज्यूमेबल्स कवर
बारिश के दौरान गड्ढों वाली या पानी भरे सड़कों पर गाड़ी चलाने से कई बार वाहन के नट, बोल्ट, गियर और दूसरे पार्ट्स को नुकसान हो सकता है. ऐसे में कंज्यूमेबल्स कवर ऐड-ऑन को शामिल किया जाना चाहिए. एक्‍सपर्ट के मुताबिक इस तरह के इंश्‍योरेंस से पॉलिसीधारकों को इन भागों को बदलने या मरम्मत से जुड़े खर्चों का क्‍लेम मिलता है.

दैनिक भत्ता कवर
बारिश की वजह से अगर कार खराब हो जाती है और उसकी मरम्‍मत में ज्‍यादा समय लगता है और आपके पास वाहन न रहने से आने-जाने की दिक्‍कत होती है तो इसे भी इंश्‍योरेंस में कवर किया जा सकता है. इसके लिए आपको दैनिक भत्ता कवर लेना होगा. इसमें पॉलिसीधारक को निश्चित दिनों के लिए वाहन किराए पर लेने में हुए खर्च की बीमा कंपनी भरपाई करती है. इनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब के राइडर चुन सकते हैं.

Published - July 12, 2023, 03:11 IST