SBI की इस पॉलिसी में मिल रहा 5 करोड़ रुपये कवरेज, जानिए पूरी डिटेल

18 से 65 वर्ष तक के बीच का कोई भी व्‍यक्ति इस स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को खरीद सकता है. इस प्लान को आप 1 साल, 2 साल या 3 साल के लिए खरीद सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 25, 2021, 03:11 IST
Maximum coverage of Rs 5 crore is available in this policy of SBI, know full details

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस रिन्यूअल बेनिफिट के रूप में प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप कवर और संचयी बोनस प्रदान करता है.

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस रिन्यूअल बेनिफिट के रूप में प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप कवर और संचयी बोनस प्रदान करता है.

बीते एक साल में कोरोना वायरस की कहर की वजह से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेने वालों की संख्‍या में इजाफा देखने को मिला है. अगर आप इंश्योरेस कराना चाहते हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका होगा. SBI जनरल इंश्योरेंस की एक पॉलिसी है जिसका नाम है आरोग्य सुप्रीम. इसमें आपको 5 करोड़ के कवरेज समेत कई सुविधाएं मिलेंगी. जहां ग्राहक बीमा राशि और कवरेज सुविधाओं के आधार पर तीन अलग-अलग विकल्पों प्रो, प्लस और प्रीमियम में से चुन सकते हैं.

इस आयु वर्ग तक के लोग ले सकते हैं पॉलिसी

18 से 65 वर्ष तक के बीच का कोई भी व्‍यक्ति इस स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को खरीद सकता है. इस प्लान को आप 1 साल, 2 साल या 3 साल के लिए खरीद सकते हैं. आरोग्य सुप्रीम’ योजना यह सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है कि पॉलिसीधारक पूर्ण स्वास्थ्य बीमा कवरेज का लाभ उठा सकें.

इसके साथ ही पॉलिसी में 20 बेसिक और 8 ऑप्शनल कवर का भी लाभ मिलेगा. इस पॉलिसी में एक और फायदा है, इसमें उपभोक्ता पॉलिसी की समय सीमा और बाकी के चुनाव अपनी मर्जी से कर सकते हैं.

एसबीआई जनरल आरोग्य सुप्रीम हेल्थ प्लान में मिलेंगे ये फायदे
– अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज
– मानसिक स्वास्थ्य, एचआईवी/एड्स
– एयर एम्बुलेंस, अंग दाता खर्च, आनुवंशिक विकार, बेरिएट्रिक सर्जरी, मोतियाबिंद उपचार सहित घरेलू आपातकालीन सहायता सेवाएं
– अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद में, घरेलू अस्पताल में भर्ती, डे केयर उपचार, सड़क एम्बुलेंस, वैकल्पिक उपचार

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस रिन्यूअल बेनिफिट के रूप में प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप कवर और संचयी बोनस प्रदान करता है. प्रीमियम कई बातों पर निर्भर करेगा, जिसमें पॉलिसीधारकों की आयु, पॉलिसी अवधि आदि शामिल हैं.

कवर का दायरा : पॉलिसी अवधि के दौरान बीमारी या दुर्घटना होने पर कंपनी बीमित व्यक्ति के चिकित्सकीय रूप से आवश्यक अस्पताल में भर्ती होने के लिए भुगतान करेगी. भुगतान कुल बीमित राशि और सीमा के अधीन है, जिसमें कंयूलेटिव बोनस/बढ़ाया कंयूलेटिव बोनस शामिल है, यदि लागू हो, जैसा कि पॉलिसी शेड्यूल में कवरेज की अनुसूची पर परिभाषित किया गया है, जब तक कि पॉलिसी के नियमों और शर्तों में अलग-अलग न कहा गया हो.

इन बीमारियों को नहीं किया गया शामिल : – आराम इलाज, पुनर्वास, और राहत देखभाल मोटापा / वजन नियंत्रण लिंग उपचार में परिवर्तन कॉस्मेटिक या प्लास्टिक सर्जरी खतरनाक या साहसिक खेल, कानून का उल्लंघन.
– शराब, नशीली दवाओं या मादक द्रव्यों के सेवन, या किसी अन्य व्यसनी विकार के साथ-साथ परिणामों के लिए उपचार. हेल्थ हाइड्रो, नेचर क्योर क्लीनिक, स्पा, इसी तरह के प्रतिष्ठानों, या निजी बिस्तरों में प्राप्त उपचारों को ऐसे प्रतिष्ठानों से जुड़े नर्सिंग होम के रूप में मान्यता दी जाती है, या घरेलू कारणों से पूरी तरह या आंशिक रूप से आयोजित प्रवेश.

Published - October 25, 2021, 03:11 IST