VIDEO: आपके फाइनेंशियल प्लान में लाइफ इंश्योरेंस क्यों है ज़रूरी? एक्सपर्ट से समझें

Life insurance term cover- आप जितनी अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग कर लें अगर एक टर्म इंश्योरेंस प्लान नहीं है तो आपकी प्लानिंग अधूरी है.

Insurance, Term Plan, Life term cover, Financial Planning

कल किसने देखा है? और इस अनदेखे कल की तैयारी के लिए एक बेसिक लाइफ इंश्योरेंस कवर बहुत ज़रूरी है. इंश्योरेंस को खर्च नहीं बल्कि बुरे वक्त की तैयारी मानिए. ये आपके परिवार को एक सुरक्षा कवच देता है. आप जितनी अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग कर लें अगर एक टर्म इंश्योरेंस प्लान नहीं है तो आपकी प्लानिंग अधूरी है.

MyWealthGrowth के को-फाउंडर हर्षद चेतनवाला कहते हैं कि वित्तीय जोखिम से बचने के लिए लाइफ टर्म कवर को अपने फाइनेंशियल प्लान में ज़रूर शामिल करें. क्योंकि, अगर इंश्योरेंस नहीं होगा तो परिवार की कमाई में जैसे रुकावट आएगी बचत और निवेश के पैसे को खर्च करने के लिए लोग मजबूर हो जाते हैं.

इंश्योरेंस को नज़रअंदाज़ न करें

भारत में केवल 3.7 परसेंट लोगों के पास ही इंश्योरेंस है यानि आबादी का एक बड़ा हिस्सा बिना इंश्योरेंस कवर के है. और ये बड़ा हिस्सा शायद ये नहीं समझ रहा कि इंश्योरेंस नहीं खरीदकर वो अपनों के साथ कितना अन्याय कर रहें हैं. खासतौर पर अगर वो अपने घर के इकलौते कमाई करने वाले सदस्य हैं. अगर उनकी ही कमाई से घर चल रहा है, बच्चों की स्कूल फीस दी जाती है और लोन चुकाया जा रहा है तो उन्हें सोचना होगा कि अगर वो नहीं रहे तो उनके परिवार का क्या होगा?

इसलिए अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए टर्म इंश्योरेंस को नज़रअंदाज़ न करें. MyWealthGrowth के को-फाउंडर हर्षद चेतनवाला के मुताबिक मनी बैक, एनडाउमेंट जैसे इंश्योरेंस प्लान के मुकाबले एक टर्म कवर ज्यादा फायदेमेंद रहता है क्योंकि इसमें उलझाऊ रूल्स नहीं होते हैं और प्रीमियम अफोर्डेबल रहते हैं. 400 रुपए तक के प्रीमियम पर आपको अच्छा खासा लाइफ कवर मिल सकता है .

कैसे कैलकुलेट करें लाइफ कवर का सही अमाउंट?

अपनी आय और उम्र के आधार पर बीमा का कवर तय कीजिए. हर्षद चेतनवाला ने इनकम रिप्लेसमेंट फॉर्मूला तैयार किया है जि.सके मुताबिक अगर कोई 30 साल का है और उसकी मंथली सैलरी 60,000 रुपए है लेकिन अगर उसे कुछ हो जाए और परिवार को 1.18 करोड़ का बीमा मिलता है तो परिवार उसे निवेश करके हर महीने 60,000 की रकम की आपूर्ति कर पाएगा.

उम्र

30

35

40

45

मौजूदा मासिक इनकम (टैक्स देने के बाद)

60,000 रुपए

1,00,000 रुपए

1,75,000 रुपए

2,50,000 रुपए

इनकम ग्रोथ रेट (सालाना)

8%

8%

8%

8%

रिटायरमेंट की उम्र

60

60

60

60

कम जोखिम वाले निवेश पर रिटर्न

7%

7%

7%

7%

कितना होना चाहिए इंश्योरेंस कवर

1.18 करोड़ रुपए

1.75 करोड़ रुपए

2.66 करोड़ रुपए

3.13 करोड़ रुपए

MyWealthGrowth के को-फाउंडर हर्षद चेतनवाला के साथ पूरी बातचीत इस वीडियो में –

Published - May 4, 2021, 06:24 IST