कमजोर तबके के लिए काम की हैं एलआईसी की ये योजनाएं, कम प्रीमियम में मिलेगा कवर  

LIC: IRDAI ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बीच कवरेज को बढ़ावा देने के लिए बीमा पॉलिसियों की यह विशेष श्रेणी बनाई है.

INSURANCE, FIVE MISTAKES, HEALTH INSURANCE, COMPARISON BETWEEN POLICIES, CLAIM, MEDICAL COVERAGE,

सही इंश्‍योरेंस लेने के लिए जरूरी है कि आप पहले अपनी महत्‍वाकांक्षाओं और जरूरतों को ध्‍यान में रखें. इसी के आधार पर अपना लक्ष्‍य निर्धारित करें

सही इंश्‍योरेंस लेने के लिए जरूरी है कि आप पहले अपनी महत्‍वाकांक्षाओं और जरूरतों को ध्‍यान में रखें. इसी के आधार पर अपना लक्ष्‍य निर्धारित करें

LIC: बीमा को महामारी के अनिश्चित समय के दौरान प्रोत्साहन मिला है. यदि आप कम प्रीमियम पर पॉलिसी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो माइक्रो बीमा योजनाएं उपयुक्त हो सकती हैं. एलआईसी की सूक्ष्म बीमा योजनाएं बहुत लोकप्रिय हैं.

प्रीमियम तुलनात्मक रूप से कम होता है

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बीच कवरेज को बढ़ावा देने के लिए बीमा पॉलिसियों की यह विशेष श्रेणी बनाई है. इन पॉलिसियों का प्रीमियम तुलनात्मक रूप से कम होता है.

सूक्ष्म बीमा योजनाएं बहुत लोकप्रिय

मिलियन डॉलर राउंडटेबल से संबंधित एलआईसी एजेंट देबाशीष दत्ता ने कहा “एलआईसी की सूक्ष्म बीमा योजनाएं बहुत लोकप्रिय हैं.

उच्च प्रीमियम के कारण, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अक्सर पारंपरिक जीवन बीमा योजनाओं को चुनने में असमर्थ होते हैं.

माइक्रो इंश्‍योरेंस प्लान मुख्य रूप से उन कम आय वाले समूहों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, ताकि वे भी अपने जीवन को कवर कर सकें. इन श्रेणियों के तहत प्रीमियम तुलनात्मक रूप से कम है, ”

एलआईसी की सूक्ष्म योजनाएं

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने दो सूक्ष्म बीमा योजनाएं न्यू जीवन मंगल और माइक्रो बचत प्लान्स को 01 फरवरी, 2020 को लॉन्च किया गया था.

न्यू जीवन मंगल

एलआईसी की न्यू जीवन मंगल योजना परिपक्वता पर प्रीमियम की वापसी के साथ एक नॉन-लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, जीवन, सुरक्षा योजना है.

आप पॉलिसी की अवधि के दौरान या तो एकमुश्त या नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. योजना आकस्मिक मृत्यु के मामले में दोहरा जोखिम कवर प्रदान करती है.

18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति इसे खरीदने के लिए पात्र है. अधिकतम परिपक्वता आयु 65 वर्ष है. न्यूनतम और अधिकतम सम एश्योर्ड क्रमश: 10,000 रुपये और 50,000 रुपये है.

नियमित प्रीमियम के लिए पॉलिसी अवधि 10 से 15 वर्ष है और पॉलिसी अवधि के दौरान इसे वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक मोड में नियमित रूप से भुगतान किया जा सकता है.

वैकल्पिक रूप से 5 से 10 साल की अवधि के लिए सिंगल प्रीमियम पॉलिसी भी खरीदी जा सकती है.

बीमित राशि के बराबर मृत्यु लाभ का भुगतान

दुर्घटना के अलावा किसी अन्य कारण से बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में, पॉलिसीधारक के नामांकित व्यक्ति को बीमित राशि के बराबर मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाएगा.

यह राशि पॉलिसी के प्रकार और भुगतान किए गए प्रीमियम पर निर्भर करती है. आकस्मिक मृत्यु के मामले में नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि के बराबर अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जाएगा.

माइक्रो बचत

माइक्रो बचत एक नियमित प्रीमियम, नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस प्लान है. यह सुरक्षा और बचत का संयोजन प्रदान करता है.

इस योजना में अपनी ऋण सुविधा के माध्यम से तरलता की जरूरत का विकल्प भी है. 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति इसे खरीदने के लिए पात्र है.

अधिकतम परिपक्वता आयु 70 वर्ष है. न्यूनतम और अधिकतम सम एश्योर्ड क्रमशः 50,000 रुपये और 200,000 रुपये है. पॉलिसी की अवधि 10 से 15 वर्ष है.

पॉलिसी अवधि के आधार पर प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक किया जा सकता है.

Published - June 16, 2021, 07:33 IST