LIC जीवन अमर बनाम LIC टेक-टर्म, किसे लेना है ज्यादा फायदेमंद?

LIC जीवन अमर और टेक-टर्म प्लान आपको टर्म इंश्योरेंस प्रदान करते हैं. यदि आप LIC का ही प्लान लेना चाहते हैं तो टेक-टर्म प्लान ज्यादा बेहतर विकल्प है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 24, 2021, 02:12 IST
LIC POLICY: Invest 76 Rupees daily, you will get ₹ 10 lakh on maturity, know what is the policy

LIC पॉलिसी की सारी जानकारी अब मिलेगी मोबाइल पर

LIC पॉलिसी की सारी जानकारी अब मिलेगी मोबाइल पर

LIC’s Two Term Insurance Plans: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) विभिन्न प्रकार के बीमा प्लान बेचती है, जिसमें प्योर टर्म प्लान भी शामिल हैं. LIC ने पहले जीवन अमर प्लान लॉन्च किया था और बाद में टेक-टर्म प्लान लॉन्च किया था. जीवन अमर प्लान ऑफलाइन लिया जा सकता हैं, लेकिन टेक-टर्म प्लान केवल ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता हैं. दोनों प्लान में एक समान फीचर और बेनेफिट हैं, फिर भी कुछ मामलो में LIC का प्योर टेक-टर्म ऑनलाइन प्लान कम प्रीमियम में ज्यादा बीमित राशि मुहैया कराता हैं, इसलिए विशेषज्ञ जीवन अमर के मुकाबले LIC के टेक-टर्म प्लान को खरीदने कि सिफारिश करते हैं.

(1) LIC जीवन अमर प्लान

ये LIC का प्योर टर्म इश्योरेंस प्लान है, जिसे अगस्त 2019 में LIC ने लॉन्च किया था. यदि आपकी उम्र 30 साल है, आप धूम्रपान नहीं करते हैं और 20 साल की टर्म पॉलिसी के साथ आप 50 लाख रुपये का सम-एश्योर्ड लेना चाहते हैं तो सालाना 5,940 रुपये प्रीमियम चुकाना होगा.

प्लान की खासियत

इसमें एकमुश्त बीमित राशि का भुगतान और किस्तों में बीमित राशि का भुगतान कर सकते हैं. धूम्रपान नहीं करने वाले व्यक्ति और महिलाओं के लिए प्रीमियम में छूट भी दी जाती है. यह प्लान 5 साल, 10 साल और 15 साल के डेथ बेनेफिट की आसान किश्तों में भी लिया जा सकता है. इस प्लान में आप एक्सीडेंटल राइडर का विकल्प लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसमें 2 तरह के बेनेफिट्स है – पहला बेनिफिट लेवल सम एश्योर्ड और दूसरा इन्क्रीजिंग सम एश्योर्ड है. दोनों में से आप कोई एक चुन सकते हैं.

पॉलिसी के फीचर्स

– 18-65 उम्र के लोग ही जीवन अमर प्लान ले सकते हैं.
– पॉलिसी टर्म 10 साल से लेकर 40 साल तक रहता है.
– पॉलिसी की अधिकतम एज मैच्योरिटी 80 साल है.
– स्मोकिंग नहीं करने वालों और महिलाओं को प्रीमियम में छूट है.
– रेग्युलर प्रीमियम विकल्प के तहत कोई सरेंडर वैल्यू नहीं मिलती है.
– सिंगल प्रीमियम में भी पॉलिसी उपलब्ध होगी.
– वहीं, लिमिटेड प्रीमियम विकल्प में कुछ नियम-शर्तें जोड़ी गई हैं.
– आप न्यूनतम 25 लाख रूपये की बीमित राशि के लिए इस प्लान को ले सकते हैं.

प्रीमियम जमा करने के विकल्प

आप तीन विकल्प के जरिए प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं – सिंगल प्रीमियम, रेग्युलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम. प्रीमियम अदा करने की अधिकतम उम्र 70 साल होगी. रेग्युलर और लिमिटेड प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 3,000 रुपये रखी गई है. सिंगल प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 30,000 रुपये है.

(2) LIC टेक-टर्म प्लान

LIC का टेक-टर्म प्लान इकलौता ऐसा प्लान है जो ऑफलाइन मोड के जरिए नहीं खरीदा जा सकता है. ये टर्म इंश्योरेंस प्लान 1 सितंबर 2019 को लॉन्च हुआ था. ये एक नॉन लिंक्ड, बिना फायदे, शुद्ध सुरक्षा वाली ऑनलाइन टर्म अश्योरेंस पॉलिसी है. ये बीमाकर्ता और उसके परिवार को किसी भी दुर्घटना में सुरक्षा प्रदान करता है.

LIC टेक-टर्म प्लान के फीचर्स

– 18-65 उम्र के लोग ही जीवन अमर प्लान ले सकते हैं.
– पॉलिसी टर्म 10 साल से लेकर 40 साल तक रहता है.
– पॉलिसी की अधिकतम एज मैच्योरिटी 80 साल है.
– आप न्यूनतम 50 लाख रुपये की बीमित राशि के लिए इस प्लान को ले सकते हैं और अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं हैं.
– प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है.
– सिंगल प्रीमियम मोड के तहत, न्यूनतम प्रीमियम 30,000 रुपये होगा. जबकि दूसरी तरफ, रेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम मोड के तहत प्रीमियम 3,000 रुपये होगा.

प्रीमियम पेमेंट के विकल्प

रेगुलर प्रीमियमः जिसमें पॉलिसी टर्म के बराबर भुगतान करना होगा.
लिमिटेड प्रीमियम: अगर आप इस पॉलिसी को 10 से 40 साल की अवधि के लिए लेते हैं, तो प्रीमियम भुगतान की अवधि कुल पॉलिसी अवधि से पांच साल कम होगी. और यदि आप इस पॉलिसी को 15 से 40 वर्ष की अवधि के लिए खरीदते हैं, तो प्रीमियम भुगतान अवधि कुल पॉलिसी अवधि से 10 साल कम होगी.

इसमें आपको एकमुश्त भुगतान का विकल्प नहीं मिलता हैं.

न्यूनतम प्रीमियम

प्रीमियम की राशि पॉलिसी लेने वाली की उम्र, धूम्रपान की आदत, जेंडर, पॉलिसी की अवधि, प्रीमियम भुगतान अवधि और चुने गए सम एश्योर्ड जैसे ऑप्शन पर निर्भर करती है.

सरेंडर वैल्यू

रेगुलर प्रीमियम पॉलिसियों के मामले में, इस प्लान में कोई सरेंडर वैल्यू नहीं होती है. हालांकि, सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम भुगतान पॉलिसी में सरेंडर राशि वापस की जा सकती है.

ये भी जानें

– इस योजना के तहत कोई लोन नहीं मिलता है.
– केवल पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर ही परिवार या नोमिनी को फायदा मिलता हैं.
– पॉलिसी अवधि के अंत तक इंश्योर्ड व्यक्ति के जीवित रहने पर, इस पॉलिसी के तहत मैच्योरिटी पर कोई लाभ नहीं मिलता है.
-पॉलिसीधारक के पास अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके रेगुलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम के तहत पॉलिसी होल्डर दुर्घटना राइडर का लाभ उठा सकता है.
-आप केवल LIC की वेबसाइट के माध्यम से LIC का टेक-टर्म प्लान खरीद सकते हैं.

Published - September 24, 2021, 02:12 IST