किस टैक्स रिजीम से फाइल करें ITR?
1 अप्रैल 2020 जब से नई टैक्स रिजीम लागू हुई है तभी से लोगों के मन में एक सवाल हमेशा बना रहा है कि सैलरी क्लास के लिए कौन सी टैक्स रिजीम बेहतर है. क्या उन्हें अपनी पुरानी टैक्स रिजीम पर ही स्टिक रहना चाहिए या फिर नई टैक्स रिजीम में शिफ्ट हो जाए. दोनों टैक्स रिजीम में आखिर उनके लिए कौन सी फायदेमंद है. न्यू रिजीम के लागू होने के 4 साल बाद भी लोग इनके बीच एक को चुनने में आज भी कंफ्यूज्ड हैं.
Published - January 6, 2025, 05:37 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।