LIC Jeevan Umang: रोज महज 43 रुपये अदा करके मिलेंगे 27.60 लाख रुपये

LIC Jeevan Umang: यह एक long-term endowment पॉलिसी है जो 100 वर्ष तक की आयु को कवर करती है और आय और सुरक्षा का संयोजन प्रदान करती है.

LIC Jeevan Umang:

 पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते प्रीमियम का भुगतान पूरे तीन वर्षों के लिए किया गया हो. पॉलिसी सरेंडर करने पर, पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू के बराबर मिलेगा. 

 पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते प्रीमियम का भुगतान पूरे तीन वर्षों के लिए किया गया हो. पॉलिसी सरेंडर करने पर, पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू के बराबर मिलेगा. 

LIC Jeevan Umang: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) विभिन्न प्रोफाइल के ग्राहकों के लिए उपयुक्त विभिन्न प्रकार की बीमा पॉलिसियों की पेशकश करता है. कोई भी अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार कोई भी पॉलिसी चुन सकता है. यदि आप आजीवन कवरेज चाहते हैं, तो संपूर्ण जीवन बीमा आपके लिए एक योग्य निवेश हो सकता है.  LIC Jeevan Umang एक long-term endowment पॉलिसी है जो 100 वर्ष तक की आयु को कवर करती है और आय और सुरक्षा का संयोजन प्रदान करती है. यह योजना प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत से परिपक्वता तक एनुअल सर्वाइवल लाभ और मैच्‍योरिटी के समय या पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु पर एकमुश्त भुगतान प्रदान करती है.

विशेषताएं

एलआईसी की जीवन उमंग योजना आय और सुरक्षा का संयोजन प्रदान करती है. यह एक गैर-लिंक्ड, लाभ सहित, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है. मुख्य विशेषताओं पर एक नज़र डालें.

Minimum age at entry: 90 days

Maximum age at entry: 55 years

Minimum basic sum assured: Rs 2,00,000

Maximum basic sum assured: No limit

Premium paying term: 15, 20, 25 and 30 years

Policy Term: (100 – age at entry) years

Minimum age at the end of premium-paying term: 30 years

Maximum age at the end of premium-paying term: 70 years

Age at maturity: 100 years

सरेंडर 

पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते प्रीमियम का भुगतान पूरे तीन वर्षों के लिए किया गया हो. पॉलिसी सरेंडर करने पर, पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू के बराबर मिलेगा.

लोन

पॉलिसी के तहत लोन लिया जा सकता है. यदि लोन प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लिया जाता है, तो अधिकतम ऋण समर्पण मूल्य के 90% तक होगा. 

मैच्‍योरिटी लाभ

जब तक पॉलिसी भुगतान के लिए तैयार होती है, तब तक पॉलिसीधारक को प्राप्त होगा:

-मूल बीमा राशि

-साधारण प्रत्यावर्ती बोनस

-घोषित होने पर अंतिम अतिरिक्त बोनस

डेथ बेनेफ‍िट

पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में, नामांकित व्यक्ति को निम्नलिखित सभी प्राप्त होंगे:

-पॉलिसी के पहले पांच वर्षों के दौरान मृत्यु होने पर मृत्यु पर बीमा राशि देय होगी.

-पॉलिसी के पांच साल पूरे होने के बाद लेकिन मैच्योरिटी की तारीख से पहले मृत्यु होने पर, मृत्यु पर बीमा राशि और लॉयल्टी एडीशन देय होगा.

सर्वाइवल बेनिफिट

योजना की खासियत यह है कि उत्तरजीविता लाभ की गारंटी है.  प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर, बशर्ते कि सभी देय प्रीमियम का भुगतान कर दिया गया हो, प्रत्येक वर्ष मूल बीमा राशि के 8% के बराबर उत्तरजीविता लाभ देय होगा. 

पहला उत्तरजीविता लाभ भुगतान प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत में और उसके बाद प्रत्येक बाद के वर्ष के पूरा होने पर बीमित व्यक्ति के जीवित रहने तक या परिपक्वता की तारीख से पहले पॉलिसी की वर्षगांठ तक, जो भी पहले हो, देय है. 

कुल 27.60 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट

यदि आप प्रति दिन औसतन 43.40 रुपये या हर महीने 1,302 रुपये प्रीमियम के रूप में निवेश करते हैं तो आपका सालाना कुल योगदान 15,624 रुपये होगा. अगर आप 30 साल की पॉलिसी लेते हैं तो आपका निवेश करीब 4.69 लाख रुपये होगा.

जिसके बाद 31वें साल में आपको 3,333 रुपये प्रति माह यानी 40,000 रुपये सालाना का रिटर्न मिलना शुरू हो जाएगा, जो 100 साल तक चलेगा. अगर कोई 100 साल तक जीवित रहता है तो उसे लगभग 27.60 लाख रुपये का लाभ मिलेगा. 

Published - September 17, 2021, 03:49 IST