LIC Aadhaar Stambh: मौजूदा समय में ऐसे कई निवेश विकल्प हैं, जिनमें आप हर महीने एक छोटी राशि निवेश कर अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ऐसी कई सारी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स हैं, जहां सब्सक्राइबर को काफी छोटा प्रीमियम देना होता है.
इन्हीं में से एक है एलआईसी आधार स्तंभ (LIC Aadhaar Stambh). इस स्कीम की मैच्योरिटी पर पॉलिसीहोल्डर्स को 4 लाख रुपये मिल सकते हैं. इस प्लान में निवेश करने वाले व्यक्ति को डेथ बेनेफिट्स भी मिलते हैं.
इस पॉलिसी में बीमाधारक को मृत्यु लाभ भी दिया जाता है. पॉलिसी की अवधि पूरी होने से पहले पॉलिसीधारक की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है, जो परिवार की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है.
अगर बीमाधारक की मृत्यु पालिसी के पहले 5 साल में होती है तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मूल बीमित रकम का भुगतान किया जाता है.
वहीं, अगर पालिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी लेने के पांच साल के बाद होती है तो, उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, मूल बीमित रकम का 105% का भुगतान किया जाता है.
अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी की अवधि पूरी होने तक जीवित रहता है, तो उसे मैच्योरिटी लाभ प्रदान किया जाता है, जो एकमुश्त होता है.
इस स्कीम को 8 साल से लेकर 55 साल की उम्र के ऐसे लोग ले सकते हैं, जिनके पास आधार कार्ड है. इस प्लान की मैच्योरिटी पर आवेदनकर्ता की उम्र 70 से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस प्लान के तहत मिनिमम बेसिम एश्योर्ड रकम 75 हजार रुपये है जबकि अधिकतम बेसिक सम एश्योर्ड 3 लाख रुपये है. इस पॉलिसी के तहत मिलने वाली रकम को 5,000 रुपये के मल्टीपल में ही जारी किया जाता है.
यह पॉलिसी 10 साल से 20 साल की अवधि के लिए ऑफर की जाती है. इस पॉलिसी को लेने के दिन से ही रिस्क कवरेज शुरू हो जाता है.
उदाहरण के तौर पर, अगर कोई ग्राहक इस योजना में 20 साल के लिए निवेश करता है, तो वह मैच्योरिटी के समय 3.97 लाख रुपये पा सकता है.
इसमें सालना प्रीमियम 10,821 रुपये बनेगा, जो करीब 901 रुपये प्रति माह होता है. इसमें एश्योर्ड राशि 3 लाख रुपये बनेगी और कुल निवेश पर सालाना 4.5 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से 97,500 रुपये लॉयल्टी एडिशन बनेगा.
प्रीमियम का भुगतान दैनिक, मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर किया जा सकता है.