Importance of Health Insurance Renewal: हेल्थ इंश्योरेंस को वक्त रहते रिन्यू करा लेना आवश्यक है क्योंकि इसके प्रीमियम के भुगतान की तारीख से चूकना महंगा पड़ सकता है. यदि आप ग्रेस पीरियड के बाद भी अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को नवीनीकृत करने में विफल रहते हैं तो आपकी योजना खत्म हो जाएगी और आपको एक नई पॉलिसी खरीदनी होगी. अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के समाप्त होने से पहले उसे नवीनीकृत करना हमेशा एक उत्कृष्ट योजना है. यदि आप अपने हेल्थ इंश्योरेंस का वक्त पर नवीनीकरण नहीं कराते हैं तो आपको कई नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ेगा. प्रीमियम का भुगतान समय से करने के लिए और तारीख याद रखने के लिए अपने कैलेंडर में ड्यू डेट को मार्क कर लें.
ग्रेसिंग पीरियड में नहीं मिलता कवरेज
भले ही आपको समाप्त हो चुकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए 15 दिन तक का ग्रेसिंग पीरियड दिया जाता हो, फिर भी इस पीरियड के दौरान कुछ होता हैं तो कोई कवरेज नहीं मिलता है. यदि आप इस अवधि के दौरान कोई क्लेम करते हैं, तो बीमाकर्ता कोई मुआवजा नहीं देगा और आपको उसे वहन करना होगा.
गंवाना होगा नो-क्लेम बोनस का लाभ
यदि आप साल में एक बार भी क्लेम नहीं करते हैं तो बीमा कंपनी आपको नो-क्लेम बोनस (NCB) के तहत प्रीमियम में डिस्काउंट देती है या आपके सम इंश्योर्ड (बीमा राशि) को बढ़ा देती हैं. लेकिन, पॉलिसी लैप्स होने पर आपको इस लाभ से हाथ धोना पड़ेगा.
गंवानी होगी पोर्टेबिलिटी
जब आपकी पॉलिसी लैप्स हो जाती है तो आप इसे किसी दूसरी कंपनी में पोर्ट नहीं कर सकते. प्लान को पोर्ट करने का अनुरोध पॉलिसी की समाप्ति तिथि से 45-60 दिन पहले किया जाना जरूरी है.
रिन्यूअल बेनेफिट नहीं मिलेंगे
यदि आप समय पर अपनी पॉलिसी का नवीनीकरण करना भूल जाते हैं तो ग्रेस पीरियड के बाद भी, आप अपनी मौजूदा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण लाभों (Renewal Benefits) को खो देंगे.
बढ़ता है वेटिंग पीरियड
आमतौर पर ज्यादातर बेनेफिट्स (फायदे) को पॉलिसी लेने के 30 दिन बाद से क्लेम किया जा सकता है. ज्यादातर पॉलिसी का वेटिंग पीरियड 30 दिन का होता है. लेकिन, अगर पॉलिसी लैप्स हो जाती है तो वेटिंग पीरियड भी बढ़ सकता है.
मौजूदा बीमारी नहीं होगी कवर
आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लगातार कवरेज की स्थिति में 24-48 महीनों तक पुरानी या मौजूदा बीमारी को कवर नहीं करती है. लेकिन, पॉलिसी रिन्यू नहीं कराने से यह फायदा आपको नहीं मिलेगा.
करना होगा लंबा इंतजार
पॉलिसी लेने के पहले से मौजूद डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों के लिए आमतौर पर दो साल का वेटिंग पीरियड होता है. लेकिन, अगर आप पॉलिसी समय पर रिन्यू नहीं कराते तो तो दोबारा वेटिंग पीरियड (2 साल) को पूरा करना होगा.
उठाना होगा मेडिकल टेस्ट का खर्च
नई पॉलिसी खरीदने के लिए एक मेडिकल टेस्ट जरूरी होता है. अगर आप समय पर प्रीमियम का भुगतान कर देते हैं तो मेडिकल टेस्ट नहीं कराना पड़ता और अगर पॉलिसी रिन्यूअल डेट मिस हो जाती हैं तो आपको मेडिकल टेस्ट के लिए फिर से खर्च करना पडे़गा.