हेल्थ बीमा पॉलिसी में ऐसे बढ़ाएं कवर

गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो रेस्‍टोरशन विकल्‍प से भविष्य के खर्चों के लिए अतिरिक्त कवरेज का लाभ ले सकेंगे

हेल्थ बीमा पॉलिसी में ऐसे बढ़ाएं कवर

health cover

health cover

उपचार की बढ़ती लागत के चलते आजकल हेल्‍थ बीमा में रेस्‍टोरेशन का विकल्‍प काफी लोक्रप्रिय हो रहा है. ये ऐसा विकल्‍प है जिसमें एक बार मूल बीमा राशि के खत्‍म होने के बावजूद इसे दोबारा रीफिल किया जा सकता है. ये फैमिली फ्लोटर प्लान लेने पर सबसे ज्‍यादा फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि इसमें बीमा राशि परिवार के सभी सदस्यों की ओर से साझा की जा सकती है. साथ ही अगर परिवार में कोई भी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो रेस्‍टोरशन विकल्‍प से भविष्य के खर्चों के लिए अतिरिक्त कवरेज का लाभ ले सकेंगे.

रेस्‍टोरेशन लाभ वाली हेल्‍थ पॉलिसियों की लागत बीमा कंपनी, विशिष्ट योजना, बीमा राशि, बीमाधारक की आयु और स्वास्थ्य स्थिति जैसे कारकों पर निर्भर होती है, इसलिए ये अलग-अलग हो सकती है. ऐसी पॉलिसियों का प्रीमियम सामान्‍य स्वास्थ्य बीमा के मुकाबले थोड़ा ज्‍यादा होता है. इसमें आपको व्‍यापक कवरेज और चिकित्सा लागतों के खिलाफ वित्‍तीय सुरक्षा मिलती है.

रेस्‍टोरेशन विकल्‍प चुनने के फायदे

स्वास्थ्य बीमा कंपनियां असीमित रेस्‍टोरेशन लाभ योजनाएं और आंशिक लाभ वाली योजनाएं मुहैया कराती हैं. असीमित रेस्‍टोरेशन विकल्‍प में बीमा राशि को पॉलिसी वर्ष के दौरान कई बार दोहराया जाता है, वहीं सीमित रेस्‍टोरेशन योजनाओं में पहले से तय एक निर्धारित राशि होती है. हालांकि पॉलिसीधारक को पहली बार अस्पताल में भर्ती होने पर इस सुविधा का पूरा लाभ नहीं मिलता है. उदाहरण के लिए, असीमित रेस्‍टोरेशन सुविधा में अगर आप 5 लाख रुपए के बीमा कवर वाली राशि वाली पॉलिसी लेते हैं और पहली बार ही अस्पताल में भर्ती होने पर बिल 10 लाख रुपए आता है, तो पॉलिसी केवल 5 लाख को ही कवर करेगी जो कि मूल बीमा राशि है. जानकारों का कहना है कि बीमाधारक को ऐसी योजना चुननी चाहिए जो समान बीमारी के मामले में भी रेस्‍टोरेशन का लाभ देती हो, इससे गंभीर बीमारी के इलाज में मदद मिलेगी.

रेस्‍टोरेशन लाभ लेने के लिए ध्यान रखें ये बातें

रेस्‍टोरेशन सुविधा लेते समय एक ही कवर के लिए संबंधित और गैर-संबंधित बीमारी के लिए बीमा राशि की बहाली पर नियम और शर्तों की जांच कर लें. इस विकल्‍प के तहत एक ही बीमारी से पीड़ित परिवार के दो या दो से अधिक सदस्य लाभ का दावा कर सकते हैं. इसके अलावा यह देख लें कि पॉलिसी अवधि में कितनी बार रेस्‍टोरेशन का लाभ उठाया जा सकता है. साथ ही क्‍या इसकी कोई सीमा है. आप चाहे तो यह भी देख सकते हैं कि अगर पॉलिसी वर्ष के अंत में समाप्त हो रही है तो क्‍या रेस्‍टोरेशन राशि को आगे बढ़ाया जा सकता है.

Published - July 21, 2023, 04:24 IST