भारत में हर कार चालक के लिए मोटर इंश्योरेंस एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट्स है. मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक पब्लिक प्लेस में कार चलाने के लिए इंश्योरेंस जरूरी कागज है, बिना इसके कार चलाना कानूनन जुर्म है. अक्सर लोग कार इंश्योरेंस लेने से पहले सस्ती पॉलिसी के बारे में सर्च करते हैं. लेकिन ये पॉलिसी एक्सीडेंट के केस में कम से कम कवर देती हैं. इसलिए पॉलिसी खरीदने से पहले जरूरी है कि आपको उसमें ज्यादा से ज्यादा फायदे मिलें.
ऑफलाइन खरीददारी
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि उन्हें ऑनलाइन से ज्यादा डिस्काउंट ऑफलाइन कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर मिलता है. लेकिन ये गलत है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लोगों को ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि उन्हें ज्यादा डिस्काउंट के साथ फायदा हो.
छोटी कटौती का चयन
पैसे बचाने के लिए लोग अक्सर कम खर्च वाली पॉलिसी में निवेश करना पसंद करते हैं लेकिन हकीकत है कि ज्यादा रकम देकर खरीदी गई पॉलिसी लंबे वक्त के लिए ज्यादा प्रभावी साबित होती है. वो आपकी कार की पूरी सुरक्षा देती है. जो आपातकालीन स्थिति में काफी सुरक्षित साबित होती है.
जानकारी छुपाना
ज्यादातर लोग कार इंश्योरेंस खरीदते वक्त अपने वाहन से जुड़ी जानकारियों को छिपाते हैं. उन्हें ऐसा करना आसान लगता है लेकिन क्लेम सैटलमेंट के वक्त ये सारी चीज़ें समस्या पैदा करती हैं.
तुलना करके खरीदें इंश्योरेंस
पॉलिसी खरीदते वक्त ज्यादातर लोग दूसरे पॉलिसी के दामों से तुलना नहीं करते हैं. हमेशा कार इंश्योरेंस खरीदते वक्त उसके फायदे, कीमत, क्लेमसैटलमेंट का रेशियो, कंपनी के रिकॉर्ड आदि की तुलना जरूर करनी चाहिए. इससे क्लेम के वक्त आपको बहुत मदद मिलती है.