Jeevan Arogya: जीवन आरोग्य एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो आपको बीमारी या एक्सिडेंट के कारण हुए हॉस्पिटलाइजेशन पर आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस (Jeevan Arogya) योजना में आप खुद, पत्नी, बच्चे, माता – पिता और इतना ही नहीं बल्कि अपने सास- ससुर को भी कवर कर सकते हैं. यह आपके पूरे परिवार के लिए एक कॉम्प्रिहैंसिव हेल्थ इंश्योंरेंस पॉलिसी है.
– पूरे परिवार को मिलता है कवरेज
– वास्तविक चिकित्सा खर्च की परवाह किए बगैर लाभ का भुगतान
– अस्पताल के छोटे खर्चे से लेकर बड़े ऑपरेशन तक का मिलता है कवरेज
– हॉस्पिटल में भर्ती होने पर तुरंत मिलता है 50 फीसदी का भुगतान
– अस्पताल के बिल की फोटो कॉपी पर ही हो जाता है भुगतान
– नो क्लेम बेनिफिट प्रारंभिक चिकित्सा नकद लाभ का 5% है
– आप क्लेम करें या न करें आपके कवर की लिमिट हर वर्ष 5 बढ़ती है, मेक्सिमम कवर लिमिट के 1.5 गुना तक बढ़ती है
– फ्लेक्सिबल बेनिफिट चुनने का विकल्प
– फ्लेक्सिबल प्रीमियम पेमेंट विकल्प
हॉस्पिटल कैश बेनिफिट (HCB)
मेजर सर्जिकल बेनिफिट (MSB)
डे केयर प्रोसिजर बेनिफिट (DPCB)
अदर सर्जिकल बेनिफिट (OSB)
– दुर्घटना, ऑपरेशन जैसे गंभीर मामलों में तुरंत मिलता है भुगतान
– 1000 रुपये का एंबुलेंस चार्ज भी उपलब्ध
– क्लेम आने पर 5 से 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी
इस योजना के तहत अगर आप हॉस्पिटल में एडमिट होते हैं, तो आपको 1,000 से लेकर 4,000 रुपये रोजाना भुगतान का विकल्प मिलता है.
आप हर रोज 4,000 रुपये का भुगतान आप 720 दिनों के लिए ले सकते हैं. वहीं, अगर आपकी कवरेज राशि ज्यादा है, तो आप 8,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 360 दिनों के लिए ले सकते है.
सर्जरी की स्थिति में यह रकम शुरुआती डेली बेनेफिट से 100 गुना ज्यादा होगी. ये सुविधा ICU के लिए होती है.
इस योजना के तहत आप साल में 5 बार सुविधा का लाभ ले सकते है. वहीं, दुर्घटना होने पर तुरंत क्लेम का सेटलमेंट होता है.
इस योजना के तहत आपको इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है. इस योजना के तहत भरे जाने वाले प्रीमियम पर आयकर की धारा 80D के तहत छूट दिया जाता है.
इस योजना के तहत रेगुलर चेकअप, आत्महत्या का प्रयास, गर्भ से पहले बच्चे की स्थिति जानने का खर्च, भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का कवरेज नहीं मिलता है. एचआईवी, ड्रग, शराब जैसे मादक पदार्थों की बीमारी का कवरेज भी इस पॉलिसी में नहीं मिलता है.