टर्म इंश्योरेंस में, इंश्योर्ड राशि हमेशा महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यह पॉलिसी होल्डर के न होने पर उनके परिवार की फाइनेंशियल हेल्प करती है. यह वो राशि है जिस पर परिवार काफी हद तक अपनी जरूरतों और सपनों को पूरा करने के लिए निर्भर करता है, चाहे फिर वो बच्चे की एजुकेशन हो, शादी या फिर होम-लोन चुकाना ही क्यों ना हो. इसलिए जब टर्म इंश्योरेंस चल रहा हो उसकी बीमा राशि को बढ़ाने के तरीकों को समझना बहुत जरूरी है.
एक अतिरिक्त राशि प्राप्त करने के लिए एक नया टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना सबसे अच्छा तरीका है. इसमें एक व्यक्ति उपयुक्त कवरेज राशि के साथ एक नई टर्म इंश्योरेंस स्कीम के लिए आवेदन कर सकता है. हालांकि, एक नई पॉलिसी खरीदने के लिए नए डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल चेक-अप की जरूरत हो सकती है और बढ़ती उम्र और नई मेडिकल कंडीशन के कारण प्रीमियम भी ज्यादा हो सकता है.
टर्म इंश्योरेंस कवरेज बढ़ाने का दूसरा ऑप्शन लाइफ-स्टेज प्रोटेक्शन फीचर है. यह पॉलिसी होल्डर को दो प्रमुख घटनाओं के दौरान मौजूदा कवर पर एक निश्चित प्रतिशत द्वारा टर्म इंश्योरेंस की बीमा राशि बढ़ाने की इजाजत देता है. पहला शादी के समय और दूसरा बच्चे के जन्म पर (दो बच्चों तक). इस सुविधा के लिए किसी मेडिकल रूटीन की आवश्यकता नहीं है. लेकिन इससे प्रीमियम बढ़ जाता है क्योंकि यह बढ़ती उम्र के साथ-साथ ज्यादा बीमा राशि और शेष पॉलिसी अवधि के साथ लाइफ-स्टेज प्रोटेक्शन के आधार पर फिर से कैलकुलेट किया जाता है. इंश्योर्ड राशि की वृद्धि बढ़ती उम्र के पहलू पर वापस से की गई कैलकुलेशन के साथ-साथ ज्यादा बीमा राशि और शेष पॉलिसी अवधि के आधार पर की जाती है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टर्म इंश्योरेंस स्कीम को खरीदने के समय ऑप्शन पर सोचना चाहिए.
टर्म इंश्योरेंस की बीमा राशि बढ़ाने का तीसरा तरीका टर्म कवर बढ़ाना है. यह एक बढ़ता हुआ टर्म इंश्योरेंस प्लान है जिसमें प्लान शुरू होने पर चुनी गई बीमा राशि हर साल पॉलिसी की खरीद के समय तय की गई एक राशि से बढ़ जाती है. बीमा राशि में वृद्धि के बावजूद, प्रीमियम पॉलिसी अवधि के दौरान समान रहता है.
किसी खास कारण जैसे कि बच्चे की एजुकेशन या हाई स्टडी या शादी के लिए नया निवेश करने के लिए नई पॉलिसी ली जा सकती है. साथ ही, बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए पेंशन प्लान के साथ एक अलग प्लान लिया जा सकता है. लाइफ स्टेज ग्रोथ उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो जीवन में जल्दी टर्म प्लान में निवेश करना शुरू कर देते हैं और फिर भी शादी के साथ नई जिम्मेदारियां उठाते हैं. वो जीवन की अलग-अलग स्टेज में पर्याप्त बीमा राशि प्राप्त करने के लिए इस ऑप्शन को चुन सकते हैं. बढ़ते हुए टर्म कवर को उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो हर साल बढ़ती उम्र के साथ ऑटोमेटिक बीमा राशि बढ़ाना चाहते हैं.