इंश्योरेंस कवर में क्या शामिल होता है और कौन सी चीज़ें नहीं? जानिए

Insurance Cover: थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में सामने वाली पार्टी को फायदा मिलता है लेकिन वाहन मालिक को नहीं.

bite sized insurance policies are good, need to reach grassroots levels

pixabay: कॉम्प्रेहेन्सिव कार इंश्योरेंस सबसे ज्यादा खरीदा जाने वाला कवर है. एक कॉम्प्रेहेन्सिव पॉलिसी न केवल थर्ड पार्टी की देनदारियों और नुकसान के लिए बल्कि आपको और आपकी अपनी कार को हुए नुकसान के लिए भी फाइनेंशियल मदद प्रदान करती है.

pixabay: कॉम्प्रेहेन्सिव कार इंश्योरेंस सबसे ज्यादा खरीदा जाने वाला कवर है. एक कॉम्प्रेहेन्सिव पॉलिसी न केवल थर्ड पार्टी की देनदारियों और नुकसान के लिए बल्कि आपको और आपकी अपनी कार को हुए नुकसान के लिए भी फाइनेंशियल मदद प्रदान करती है.

Insurance Cover: अगर आप कार खरीदते हैं तो थर्ड पार्टी व्हीकल इंश्योरेंस कराना बेहद जरूरी है. यह असल में कानूनी दायित्व है. हर पॉलिसी स्पष्ट रूप से कवर में शामिल देनदारियों को लिस्टेड करती है. इसके साथ हपॉलिसी में वो लिस्ट भी शामिल होती हैं, जो कवर के तहत नहीं आती हैं. इसलिए, यह समझना महत्वपूर्ण है कि उन चीजों को जानना जो आपकी पॉलिसी में शामिल नहीं है, इससे क्लेम को रिजेक्ट होने से बचाया जा सकता है. आइए कुछ चीजों पर एक नजर डालते हैं जो कार इंश्योरेंस में शामिल नहीं है.

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में क्या शामिल नहीं

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में सामने वाली पार्टी को फायदा मिलता है लेकिन वाहन मालिक को नहीं. इस इंश्योरेंस में, थर्ड पार्टी को हुए नुकसान की भरपाई की जा सकती है. जानिए कि थर्ड पार्टी में क्या क्या कवर नहीं होता है.

– आपके वाहन के नुकसान और क्षतिपूर्ती शामिल नहीं है.

– आपके वाहन को हुए नुकसान की मरम्मत थर्ड पार्टी कार बीमा के तहत नहीं आती है.

– एक्सीडेंट के दौरान आने वाली शारीरिक चोटें का इलाज शामिल नहीं है जब तक कि यह आंशिक या पूर्ण दिव्यांगता की ओर न ले जाए

कॉम्प्रेहेन्सिव इंश्योरेंस में क्या शामिल नहीं

कॉम्प्रेहेन्सिव कार इंश्योरेंस सबसे ज्यादा खरीदा जाने वाला कवर है. एक कॉम्प्रेहेन्सिव पॉलिसी न केवल थर्ड पार्टी की देनदारियों और नुकसान के लिए बल्कि आपको और आपकी अपनी कार को हुए नुकसान के लिए भी फाइनेंशियल मदद प्रदान करती है.

आपको जिस तरह के कवरेज की जरूरत है, उसे बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन चुनकर ऐसी पॉलिसियों को और बेहतर बनाया जा सकता है. एक स्टैंडर्ड कॉम्प्रेहेन्सिव इंश्योरेंस कवर में क्या शामिल नहीं है?

– अगर आपने शराब के नशे में वाहन चलाया है तो ऐसी स्थिति में आपके किसी तरह का क्लेम स्वीकार नहीं किया जाएगा.

– अगर आपके पास कानूनी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपका कोई भी क्लेम स्वीकार नहीं किया जाएगा.

– एक कॉम्प्रेहेन्सिव कार इंश्योरेंस सामान्य उम्र बढ़ने और आपकी कार के टूट-फूट के कारण हुए नुकसान को कवर नहीं करता है.

थर्ड पार्टी vs कॉम्प्रेहेन्सिव कार इंश्योरेंस

– थर्ड पार्टी कवर सस्ता होता है, क्योंकि प्रीमियम कीमत आपके वाहन और इंजन के आधार पर IRDAI द्वारा पहले से निर्धारित की जाती है. इसमें केवल थर्ड पार्टी डैमेज कवर होता है.

दूसरी ओर, एक कॉम्प्रेहेन्सिव कवर महंगा होता है, क्योंकि प्रीमियम इन कारणों पर आधारित होता है जैसे कि आप जिस शहर में ड्राइव करते हैं, कार मॉडल और आप पर ऐड-ऑन आदि. इसमें आपकी अपनी कार और थर्ड पार्टी के नुकसान दोनों की सुरक्षा करता है.

– थर्ड-पार्टी कवर पुराने वाहनों के लिए पर्याप्त होते हैं, जिन्हें शायद ही कभी चलाया जाता है. जबकि रोजाना इस्तेमाल में आने वाले वाहनों के लिए व्यापक कवर की आवश्यकता होती है. इसके अतिरिक्त, यदि आप उस साल कोई क्लेम नहीं करते हैं तो कार इंश्योरेंस रिन्यू के दौरान नो क्लेम बोनस (एनसीबी) का फायदा भी मिलेगा.

– नो क्लेम बोनस (एनसीबी) एक इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किसी बीमाधारक को पॉलिसी साल के दौरान कोई क्लेम नहीं करने पर दिया जाने वाला इनाम है. एनसीबी पॉलिसी साल के आधार पर 20% -50% के बीच की छूट है और पॉलिसी को रिन्यू करते समय इंश्योरेंस करने वाले को मिलता है.

Published - October 29, 2021, 01:47 IST