सरल पेंशन योजना से जुड़ी ये अहम जानकारी जो सभी को पता होना चाहिए

सरल पेंशन योजना एक स्टैंडर्ड इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युटी इंश्योरेंस प्रोडक्ट है. IRDAI के अनुसार, दो तरह के एन्युटी ऑप्शन हैं – सिंगल और ज्वाइंट लाइफ.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 13, 2021, 02:22 IST
Employee pension scheme

सुरक्षित रिटायरमेंट निवेश की योजना बनाने वालों के लिए, सरल पेंशन योजना एक अच्छा विकल्प है.

सुरक्षित रिटायरमेंट निवेश की योजना बनाने वालों के लिए, सरल पेंशन योजना एक अच्छा विकल्प है.

सुरक्षित रिटायरमेंट निवेश की योजना बनाने वालों के लिए, सरल पेंशन योजना एक अच्छा विकल्प है. ये एक स्टैंडर्ड इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युटी इंश्योरेंस प्रोडक्ट है. देश की इंश्योरेंस रेगुलेटरी बॉडी IRDAI के दिशानिर्देशों के अनुसार, दो तरह के एन्युटी ऑप्शन हैं – सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सहित विभिन्न जीवन बीमा कंपनियां, जो 66% से अधिक मार्केट हिस्सेदारी पर कब्जा करती हैं, अपने ग्राहकों को यह पॉलिसी ऑफर करती हैं.

क्‍या है फीचर

यह सिंगल प्रीमियम, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड तत्काल एन्युटी प्लान है. सरल पेंशन योजना दो एन्युटी विकल्पों के साथ आती है. आप परचेज प्राइस के रिटर्न के साथ लाइफ टाइम पेंशन प्राप्त कर सकते हैं और ज्वाइंट लाइफ (लास्ट सरवाइवर एन्युटी) में लास्ट सरवाइवर की मृत्यु पर परचेज प्राइस की वापसी के साथ लाइफ टाइम पेंशन पा सकते हैं. ये प्लान सिंगल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन ऑफर करता है. एन्युटी पेमेंट मासिक, तिमाही, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक होगा.

पॉलिसी की कीमत

बीमा कंपनियां कीमत तय करेंगी. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आमतौर पर इन योजनाओं का औसत IRR (नेट ईल्ड) 5.10% होता है.

क्‍या है बेनिफिट

परचेज प्राइस की वापसी विकल्प 1 के तहत जो सिंगल लाइफ कवर करता है, खरीदार को तब तक एन्युटी मिलती रहेंगी जब तक वो व्यक्ति जीवित है. मृत्यु होने पर, नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारियों को पूरी परचेज प्राइस का भुगतान किया जाएगा.

विकल्प 2 के तहत, जो ज्वाइंट लाइफ कवर करता है, मृत्यु के बाद एन्युटी भुगतान का 100% तब तक जारी रहेगा जब तक की दूसरा साथी जीवित है.

हालांकि, लास्ट सरवाइवर की मृत्यु पर, एन्युटी भुगतान रोक दिया जाएगा और परचेज प्राइस नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारियों को दिया जाएगा.

मैच्योरिटी बेनिफिट

इस योजना के तहत कोई मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं है.

पॉलिसी लोन

पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद पॉलिसी पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. इंश्योरर पॉलिसी से मिलने वाले एन्युटी अमाउंट से लोन के इंटरेस्ट की वसूली करेगा.

Published - September 13, 2021, 02:22 IST