नया हेल्थ प्लान देख रहे हैं तो तैयार रखिए अपने पास ये डॉक्यूमेंट्स

इंश्योरेंस कंपनियां आमतौर पर आवेदक के स्थायी पते के प्रमाण की भी मांग करते हैं. उसी नियम का पालन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जमा किए जा सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 14, 2021, 08:29 IST
health insurance, insurance, Family Floater Plan, cover, hospitalisation

रिम्बर्समेंट क्लेम के उलट, आपको कैशलेस उपचार के केस में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को कोई मेडिकल डॉक्यूमेंट या बिल जमा करने के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है

रिम्बर्समेंट क्लेम के उलट, आपको कैशलेस उपचार के केस में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को कोई मेडिकल डॉक्यूमेंट या बिल जमा करने के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है

हम रोजाना की जिंदगी में हेल्थ इंश्योरेंस (health plan) की महत्ता को समझते हैं. अब इस दौर में तो और ज्यादा. मेडिकल इमरजेंसी के इस दौर में, एक अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी आपको फाइनेंस बैकअप देती है. जो आपको मेडिकल ट्रीटमेंट के खर्चे और अस्पताल की फीस से बचाता है इसलिए एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस (health plan) जीवन में लेना बहुत जरूरी है. मार्केट में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां एक से एक हेल्थ पॉलिसियां ग्राहकों को ऑफर कर रही हैं. सरकार भी हेल्थ इंश्योरेंस को प्रोत्साहित करने के लिए इनकम टैक्स में रिबेट देती है.

बाजार में पहले से मौजूद कई प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियां, उन पॉलिसी की मूल बातें और अपनी पसंद का एक अच्छा इंश्योरेंस कवर खरीदने के लिए डॉक्यूमेंट्स की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए. यहां हम कुछ प्रमुख डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दे रहे हैं जिनकी जरूरत तब पड़ेगी जब आप हेल्थ कवर खरीदने का ऑप्शन चुनेंगे. बुनियादी कागजी कार्रवाई पहले से तैयार रखकर आप पर्याप्त समय बचा सकते हैं.

आयु का प्रमाण

इंश्योरेंस कवर खरीदने के लिए प्रमुख डॉक्यूमेंट में आवेदक की आयु प्रमाण पत्र होना जरूरी है. यहां तक कि, कवर में परिवार के अन्य सदस्यों की भी आयु का प्रमाण पत्र होना चाहिए. ये है पूरी डॉक्यूमेंट लिस्ट, जो इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा इंश्योर्ड सदस्यों की आयु को साबित करने के लिए स्वीकार्य हैं.

– जन्म प्रमाण पत्र
– पासपोर्ट
– 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
– आधार कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– वोटर आईडी
– पैन कार्ड

घर का पता

इंश्योरेंस कंपनियां आमतौर पर आवेदक के स्थायी पते के प्रमाण की भी मांग करते हैं. उसी नियम का पालन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जमा किए जा सकते हैं.

– आधार कार्ड
– टेलीफोन बिल
– इलेक्ट्रिसिटी बिल
– पासपोर्ट
– राशन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– वोटर आईडी

पहचान प्रमाण पत्र

पहचान के लिए प्रमाण पत्र दिखाना बेहद जरूरी है. इसके लिए ग्राहक आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस. इन डॉक्यूमेंट्स के अलावा, इस ऐप्लीकेशन प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है. कुछ इंश्योरेंस कंपनियां मौजूदा बीमारियों का पता लगाने के लिए मेडिकल टेस्ट की भी मांग करती हैं.

क्लेम के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी

महामारी के दौरान, काफी लोग इलाज के लिए कैशलेस इलाज का फायदा नहीं उठा सके थे. उस वक्त कोई भी नेटवर्क के अस्पताल नहीं तलाश रहा था. मेडिकल इमरजेंसी में स्वास्थ्य सेवाएं धवस्त हो गईं थी, अत्यधिक मरीजों के चलते अस्पतालों में बिस्तर ही मौजूद नहीं थे. रिम्बर्समेंट क्लेम के वक्त, आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने बहुत जरूरी हैं, इनमें बिल, टेस्ट रिपोर्ट्स, प्रिस्क्रिप्शन आदि की जरूरत पड़ती है.

रिम्बर्समेंट क्लेम

हेल्थ इंश्योरेंस के लिए रिम्बर्समेंट क्लेम के लिए फाइल करते वक्त आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स का होना बहुत जरूरी है. खासकर तब जब कैशलेस जैसे ऑप्शन मौजूद नहीं हैं.

– पूरा भरा हुआ ऑरिजिनल क्लेम फॉर्म हस्ताक्षर सहित
– वैध पहचान पत्र
– संबंधित अस्पताल के डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन
– डॉक्टरी सलाह पर जरूरी डॉयग्नोस्टिक टेस्ट, दवाइयां और कंसल्टेशन
– इंडोर केस पेपर्स
– एंबुलेंस की रसीद
– फार्मेसी बिल की ऑरिजिनल कॉपी
– फर्स्ट इंफोर्मेशन रिपोर्ट (जरूरत पड़ने पर)
– पॉलिसी नंबर सहित पॉलिसी डिटेल्स, इंश्योर्ड व्यक्ति का नाम, पता और किस बीमारी का इलाज चल रहा है
– क्लेम और फ्रॉड के केस में कुछ अतिरिक्त डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है

सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के सफल सत्यापन पर, क्लेम की राशि आपके रजिस्टर्ड बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

कैशलेस ट्रीटमेंट

हालांकि, नेटवर्क अस्पताल में कैशलेस दावों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, रिम्बर्समेंट के क्लेम दर्ज करने के लिए जरूर डॉक्यूमेंट्स से अलग होते हैं. कैशलेस इलाज के जरूरी डॉक्यूमेंट्स यहां दिए गए हैं.

– क्लेम प्री-ऑथराइजेशन फॉर्म
– वैध आईडी प्रूफ और फोटो
– पैन कार्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड

रिम्बर्समेंट क्लेम के उलट, आपको कैशलेस उपचार के केस में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को कोई मेडिकल डॉक्यूमेंट या बिल जमा करने के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. नेटवर्क अस्पताल स्वयं बीमा कंपनियों को सभी आवश्यक दस्तावेज और इलाज की डिटेल्स भेजते हैं.

Published - October 14, 2021, 08:29 IST