HDFC Life ने लॉन्च किया सरल पेंशन प्लान, जानिए क्या है इसमें खास

HDFC Life Standard Pension Plan: ये स्टैंडर्ड पेंशन स्कीम है जिसका नाम सरल पेंशन प्लान है, जो लाइफ टाइम गारंटीड रेट पर तुरंत पेंशन देता है.

HDFC Life, HDFC Life saral pension plan, pension plan, insurance plan, new insurance plan, insurance

image: HDFC Life, Saral Pension Plan स्टैंडर्ड प्लान होते हैं, जिनमें सभी इंश्योरर के फीचर समान होते हैं.

image: HDFC Life, Saral Pension Plan स्टैंडर्ड प्लान होते हैं, जिनमें सभी इंश्योरर के फीचर समान होते हैं.

HDFC Life Saral Pension Plan: बेहतर हेल्थ केयर फैसिलिटी समय के साथ महंगी हो रही हैं रिटायरमेंट प्लानिंग करते हुए इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है.भारत में सोशल सिक्योरिटी के अभाव में, एक रेगुलर इनकम होना बहुत जरूरी है इसलिए अपने रिटायरमेंट फंड को समझदारी से निवेश करें. पेंशन प्लान रिटायरमेंट के बाद भी रेगुलर इनकम कमाने का एक तरीका है. ये प्लान उन लोगों के लिए सही हैं जो रिटायरमेंट के करीब हैं या रिटायर हो चुके हैं, क्योंकि ये प्लान मार्केट की वोलैटिलिटी और गिरते इंटरेस्ट रेट के खिलाफ एक सेफगार्ड की तरह काम करते हैं.

HDFC लाइफ ने सरल पेंशन प्लान (HDFC Life Saral Pension Plan) नाम से एक स्टैंडर्ड पेंशन प्लान लॉन्च किया है, जो परचेज के समय से ही जीवन भर गारंटीड रेट पर तुरंत पेंशन का भुगतान करता है. ये पेंशन लाइफ लॉन्ग होगी और निवेश की जाने वाली राशि की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम प्लान है और 40 साल से 80 साल के बीच के लोग इस प्लान को चुन सकते हैं. यह एन्युटी रिसीव करने के लिए फ्लेक्सिबल ऑप्शन ऑफर करता है जैसे- मंथली, क्वाटरली, हाफ इयरली और एनुअली.

खास फीचर्स

-सिंगल प्रीमियम पेमेंट प्लान

-लाइफ लॉन्ग गारंटीड इनकम

-कोई मेडिकल जांच नहीं

-गंभीर बीमारियों के केस में सरेंडर का ऑप्शन

-डेथ पर परचेज प्राइस का रिटर्न

-लार्ज परचेज प्राइस के लिए हाई एन्युटी रेट

-पॉलिसी लोन

एन्युइटी ऑप्शन

ये प्लान दो ऑप्शन ऑफर करता है- परचेज प्राइस के रिटर्न के साथ लाइफटाइम पेंशन और दूसरा ज्वाइंट-लाइफ में लास्ट सर्वाइवर की डेथ पर प्रीमियम का रिटर्न.

रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस

सरल पेंशन प्लान (Saral Pension Plan) स्टैंडर्ड प्लान होते हैं, जिनमें सभी इंश्योरर के फीचर समान होते हैं. इन प्लान में ऑप्शन1 में, प्लान खरीदने वाले को लाइफ टाइम एन्युटी मिलेंगी. मृत्यु होने पर, नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारियों को पूरी परचेज प्राइस का भुगतान किया जाएगा.

ऑप्शन 2 में, एन्युइटी तब तक भुगतान योग्य होगी जब तक कि दो एन्युटेंट में से कम से कम एक जीवित हो. प्राइमरी एन्युटेंट की डेथ पर, सेकेंडरी एन्युटेंट को जीवन भर ओरिजनल एन्युटी का 100% मिलता रहेगा. इसके बाद, पति या पत्नी की मृत्यु पर, भुगतान किया गया प्रीमियम नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारियों को रिटर्न कर दिया जाता है.

एन्युइटी रेट

यदि कोई 60 साल का आदमी 5 लाख रुपये प्लान में इन्वेस्ट करता है, तो उसे 2,210 रुपये की मंथली पेंशन मिलेगी. इसी तरह, 60 साल के पुरुष और 55 साल की महिला के लिए ज्वाइंट लाइफ ऑप्शन में मंथली एन्युइटी 2,174 रुपये है.

कंपैरिजन

यदि कोई व्यक्ति LIC सरल पेंशन प्लान में 10 लाख रुपये इन्वेस्ट करता है तो उसे हर महीने 4,304 रुपये की इनकम होगी. ज्वाइंट लाइफ के केस में, मंथली पेंशन 4262 रुपये है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आमतौर पर एक व्यक्ति को तत्काल पेंशन के तहत 5,000 रुपये मंथली पेंशन पाने के लिए एक बार में 11 लाख रुपये और 10,000 मंथली पेंशन के लिए 21.50 लाख रुपये वन-टाइम अमाउंट के तौर पर देना होगा.

इन प्लान का औसत IRR (net yield) 5.10% है.

लोन

प्लान खरीदने के 6 महीने बाद पॉलिसी पर लोन लिया जा सकता है.

प्लान पर टैक्स

पेंशन एक टैक्सेबल अमाउंट है इसलिए इस पर आपके इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स लगेगा.

Published - August 7, 2021, 01:35 IST