घूमने-फिरने के हैं शौकीन, तो करवाएं ट्रैवल इंश्योरेंस, यहां जानिए इससे जुड़ी हर बात

ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी में दुर्घटना में आई चोट को भी कवर किया जाता है. इन पॉलिसी में दुर्घटना में हुई मौत पर भी कवरेज उपलब्ध है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 26, 2021, 03:08 IST
Travel Insurance, Why it is Important and How much Premium You should pay?

Pixabay - कुछ देश अपने यहां की यात्रा के लिए वीजा देने से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस की शर्त रखता है.

Pixabay - कुछ देश अपने यहां की यात्रा के लिए वीजा देने से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस की शर्त रखता है.

Importance of Travel Insurance: पिछली दिवाली में कोरोना के डर कि वजह से कई लोग घूमने नहीं गए थे, लेकिन इस बार कोरोना का डर खत्म हो चुका हैं और लोग भी बाहर जाकर रिलेक्स होना चाहते हैं. ट्रैवल इंडस्ट्री से जुडे़ लोगों का कहना है कि इस बार लोगों ने जमकर एडवांस बुकिंग करवाई है. बढ़ती मांग के कारण एयरलाइंस कंपनियों ने एयर फेयर भी बढ़ा दिए हैं, फिर भी सारी फ्लाइट्स फुल होने लगी हैं. यदि आपने भी होटल बुकिंग करवा ली है और जरूरी चीजों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं, तो इसमें ट्रैवल इंश्योरेंस को शामिल करना बिलकुल न भूलें.

क्यों है जरूरी ट्रैवल इंश्योरेंस?

छुट्टी पर जाने से पहले जिन चीजों की जरूरत है, उसमें ट्रैवल इंश्योरेंस का भी महत्व है.
– सफर के दौरान कोई मेडिकल खर्च या दूसरी मुश्किल जैसे सामान या पासपोर्ट खोने आदि की स्थिति में यह मदद करता है.
– यात्रा के दौरान आपके साथ कोई अनहोनी हो जाए और आपकी नगदी कहीं खो जाए तो बीमा कंपनी आपको इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराएगी.
– फ्लाइट में देरी, बैगेज खोने या फ्लाइट हाइजैक जैसी किसी अनहोनी पर आपको मुआवजा मिलेगा.
फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत न सिर्फ आपको बल्कि आपके पूरे परिवार को बीमा कवर मिलेगा.
– कुछ देश अपने यहां की यात्रा के लिए वीजा देने से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस की शर्त रखता है. ऐसे में वहां की यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस होना अनिवार्य शर्त है.

ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रकार और योग्यता

फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंसः इसके तहत आपका, आपके जीवनसाथी का और आप पर निर्भर दो बच्चों को कवर किया जाएगा. वयस्कों की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच की और बच्चों की उम्र 6 महीने से 21 साल तक हो सकती है.
वरिष्ठ नागिरक यात्रा बीमाः इसके तहत किसी शख्स की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंसः इसके तहत 16 साल से 35 साल के लोगों को कवर मिलेगा.
ग्रुप ट्रैवल इंश्योरेंसः इसके तहत कम से कम 10 लोगों को कवर मिलेगा.

प्रीमियम

ट्रैवल पॉलिसी की लागत इस पर निर्भर करती है कि ट्रैवलिंग कॉस्ट कितनी है, आपकी उम्र, बीमित राशि कितनी है. इसके अलावा भी कई फैक्टर्स पर भी यह निर्भर करता है, जैसे कि आप कहां की यात्रा कर रहे हैं और कितने दिनों के लिए.

मेडिकल इमर्जेंसी

यात्रा के दौरान आपके सामने अगर मेडिकल इमरजेंसी आ गई तो उसके एक्सपेंसेज को लेकर आप परेशान हो सकते हैं. ऐसे में इंश्योरेंस रहने की स्थिति में बीमा कंपनी आपके इलाज पर बीमित राशि के बराबर का कवर उपलब्ध कराएगी. आप जहां घूमने गए हैं, वहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं तो यह आपकी बीमा कंपनी की जिम्मेदारी होगी कि वह नजदीकी शहर या देश में आपको पहुंचाकर आपको समय पर इलाज उपलब्ध कराए.

अगर यात्रा के दौरान किसी बीमारी या चोट का सामना करना पड़े, तो ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी से हॉस्पिटल चार्ज, एंबुलेंस सर्विस और फिजिशियन सर्विस का चार्ज कवर हो जाता है, जो पॉलिसी के प्रकार पर निर्भर करेगा.

अस्पताल में भर्ती होने पर अलाउंस

ट्रैवल इंश्योरेंस में इमरजेंसी की स्थिति पर अस्पताल में भर्ती होने पर रोजाना का अलाउंस मिलता है. इन पॉलिसी में बीमाकर्ता के भर्ती होने की दिनों की संख्या के लिए डेली अलाउंस का भुगतान किया जाता है.

इमर्जेंसी की स्थिति में रहने की जगह बदलना

अगर व्यक्ति किसी इमरजेंसी की स्थिति की वजह से तय की गई जगह में नहीं रह पा रहा है, तो उसे दूसरी जगह के लिए अतिरिक्त भरपाई की कीमत भी ट्रैवल इंश्योरेंस में मिलती है. आम तौर पर, यह भूकंप, तूफान, धमाके तक ही सीमित नहीं होती.

फ्री में भी मिलता है ट्रैवल इंश्योरेंस

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी बैंक रिगैलिया क्रेडिट कार्ड, इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड, इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड इत्यादि के साथ आपको फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस मिलता है.

इस बात का रखें ध्यान

आपको कौन सी पॉलिसी लेनी चाहिए, यह इस पर निर्भर करेगा कि इंश्योरेंस पॉलिसी के जितने विकल्प आपके सामने हैं, उनमें कवर क्या-क्या हैं और क्या-क्या उनमें कवर नहीं है.

Published - October 26, 2021, 03:08 IST