जितनी चलाओ कार, उतना ही भरो प्रीमियम, ये कंपनी देती है सुविधा

इस स्कीम के तहत एक ग्राहक ये पहले से ही तय कर लेता है कि उसकी कार साल में कितने किलोमीटर चलेगी. उसके हिसाब से ही प्रीमियम तय हो जाता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 7, 2021, 01:51 IST
Drive as much car, pay more premium, this company gives convenience

PolicyBazaar.com से आप तीन आसान चरणों में इस इंश्योरेंस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं.

PolicyBazaar.com से आप तीन आसान चरणों में इस इंश्योरेंस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं.

अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और अपने वाहन कभी-कभार ही चलाते हैं तो आपको इंश्योरेंस के प्रीमियम पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) PolicyBazaar.com के साथ मिलकर ‘पे एस यू ड्राइव’ नाम की एक खास वाहन बीमा पॉलिसी चलाती है. इस बीमा पॉलिसी में कार मालिक को उसकी कार द्वारा तय दूरी के किलोमीटर के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान करना होता है. आइए समझते हैं कि क्या है ये पॉलिसी

जितनी चलाएं गाड़ी, उतना ही भरें प्रीमियम

ये पॉलिसी बीमा नियामक की सैंडबॉक्स परियोजना के तहत निजी कार मालिकों के लिए तैयार की गई है. बीमा कंपनियों की ओर से लाई गई ये पॉलिसी Pay as you drive” यानि जब चलाएं कार तो भरें प्रीमियम, अपने आप में बेहद यूनीक है.
एक रेगुलर मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी में, ग्राहक को कार मॉडल के आधार पर प्रीमियम का पेमेंट करना होता है. लेकिन, यहां पर ग्राहक अपनी जरूरत और गाड़ी चलाने की आदतों को देखते हुए प्रीमियम का पेमेंट करने का ऑप्शन होगा. इसका मतलब ये हुआ कि आपकी कार कितने किलोमीटर चली है, उस हिसाब से उसका प्रीमियम तय होगा.

किमी के तीन स्लैब

इस स्कीम के तहत एक ग्राहक ये पहले से ही तय कर लेता है कि उसकी कार साल में कितने किलोमीटर चलेगी. उसके हिसाब से ही प्रीमियम तय हो जाता है. ग्राहकों के पास 2500 किलोमीटर, 5000 किलोमीटर और 7500 किलोमीटर के तीन स्लैब मिलते हैं. जिसमें से उन्हें चुनाव करना होता है. अगर आप ने चुने हुए स्लैब से ज्यादा कार चलाई है तो आप उसे टॉप-अप कर सकते हैं.

PolicyBazaar.com से आप तीन आसान चरणों में इस इंश्योरेंस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैंः

1. ग्राहकों को अपने यूज के हिसाब से तीन उपलब्ध स्लैब में से एक को चुनना होगा.

2. उन्हें ओडोमीटर की रीडिंग, KYC डिटेल्स और ग्राहकों का सहमति फॉर्म भरना होगा.

3. प्री-डिक्लेयर्ड स्लैब के मुताबिक प्रीमियम के आधार पर ओन डैमेज प्रीमियम का आकलन किया जाएगा.

ये कंपनियां भी लाइ है पॉलिसी

Edelweiss SWITCH की पॉलिसी

Edelweiss General Insurance ने एक ऐप पर ऑटो इंश्योरेंस पॉलिसी Edelweiss SWITCH की घोषणा की है. ग्राहक जब चाहें पॉलिसी को चालू करें और बंद कर सकते हैं. कंपनी ने मुताबिक कि इसमें इंश्योरेंस का कैलकुलेशन ड्राइवर की उम्र और उसके अनुभव के आधार पर किया जाता है. ग्राहक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपनी पॉलिसी कवर को कभी भी ऑन ऑफ कर सकते हैं.

Tata AIG की Auto Safe Policy

इसमें एक डिवाइस के साथ कार को लिंक किया जाता है. इसके लिंक होते ही प़ॉलिसी एक्टिव हो जाती है. इस डिवाइस को पूरे पॉलिसी के दौरान रखना पड़ता है. इससे गाड़ी के मालिक के ड्राइविंग बर्ताव बर्ताव का पता चलता है.

इससे एक डाटा तैयार होता है जिसके मूल्यांकन के आधार पर पॉलिसी होल्डर्स को नंबर दिए जाते हैं. Tata AIG की इस पॉलिसी में पॉलिसी होल्डर्स 2500 किलोमीटर से लेकर 20,000 किलोमीटर तक के अलग-अलग पैकेज लेने की सुविधा मिलती है.

Published - September 7, 2021, 01:51 IST