Accidental Cover: खरीदने से पहले जान लीजिए हर जरूरी बात

अगर आप पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेते हैं तो दुर्घटना का शिकार होने आपको आर्थिक सहायता मिलती है. यह शरीर में चोट, डिसएबिलिटी या मौत हो जाने पर मिलती है.

personal accident cover, insurance, insurance policy,

PTI, अगर आप पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेते हैं तो दुर्घटना का शिकार होने आपको आर्थिक सहायता मिलती है.

PTI, अगर आप पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेते हैं तो दुर्घटना का शिकार होने आपको आर्थिक सहायता मिलती है.

Accidental Cover: लोग अमूमन अपनी आर्थिक सुरक्षा के लिए तरह-तरह की बीमा पॉलिसियां लेते हैं. इन बीमा पॉलिसियों में सबसे प्रमुख होता है पर्सनल एक्सीडेंटल कवर (Personal Accidental Cover). अगर आप पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेते हैं तो दुर्घटना का शिकार होने आपको आर्थिक सहायता मिलती है. यह आर्थिक सहायता शरीर में चोट आने, स्थायी या अस्थायी डिसएबिलिटी या मौत हो जाने पर मिलती है. ऐसे में पॉलिसी लेते वक्त अच्छे से जान लें कि आपकी पॉलिसी में क्या-क्या शामिल हैं और ऐसा क्या है जो इस पॉलिसी में नहीं है. ताकि बाद में आपको परेशान नहीं होना पड़े.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर क्या है?

एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत होने पर उस व्यक्ति के परिवार को इंश्योरेंस (insurance) कंपनी द्वारा कंपनसेशन का पूरा पैसा दिया जाता है. आमतौर पर दो तरह की एक्सीडेंट पॉलिसी होती है – इंडिविजुअल और ग्रुप एक्सीडेंट पॉलिसी. इंडिविजुअल एक्सीडेंट कवर (accident cover) में एक्सीडेंट से मृत्यु होना, आंशिक विकलांगता या स्थायी विकलांगता, एक्सीडेंटल डिसमेंबरमेंट, मेडिकल एक्सपेंस, कम से कम 24 घंटे भर्ती रहने पर हॉस्पिटल का खर्चा, बच्चे की पढ़ाई के लिए सहायता, लाइफ सपोर्ट बेनिफिट, जलना, हड्डी टूटना और डेली अलाउंस शामिल होता है. जबकि, ग्रुप एक्सीडेंट कवर ऑफिस की कंपनी द्वारा उसके कर्मचारियों के लिए कराया जाता है. हालांकि, ये सिर्फ बेसिक प्लान होते हैं और इंडिविजुअल प्लान के मुकाबले काफी कम सुविधाएं मिलती हैं.

पर्सनल एक्सीडेंट में क्या शामिल नहीं है

आत्महत्या, खुद से चोट लगना, नेचुरल डेथ, पहले से शरीर में मौजूद किसी तरह की अपंगता, प्रेग्नेंसी, बच्चे का पैदा होना, नॉन-एलोपैथिक ट्रीटमेंट, मानसिक बीमारी – इन सभी चीजों को पर्सनल एक्सीडेंट कवर में शामिल नहीं किया जाता है. इसके अलावा क्रिमिनल मामले या वॉर में शामिल होना, नेवी, मिलिट्री फोर्स या एयर फोर्स के संबंधित चीजों को भी पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल नहीं किया जाता है. एडवेंचर स्पोर्ट जैसे स्काईडाइविंग, पहाड़ चढ़ना, हैंग ग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग, स्कूबा डाइंविंग जैसी चीजों को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल नहीं किया जाता है. हालांकि, कई कंपनियां एडवेंचर स्पोर्ट्स का इंश्योरेंस कवर देती है.

क्या हैं इसके फायदे

ये पॉलिसी सस्ती होती हैं. इसमें आंशिक स्थाई विकलांगता, अस्थाई पूर्ण विकलांगता और एक्सीडेंटल मेडिकल खर्चे शामिल होते हैं. 10 लाख रुपये के कवर का प्रीमियम 1500 रुपये से 3000 रुपये के बीच में होता है. साथ ही ध्यान रखें कि यह आवेदक के व्यवसाय पर मुख्य रुप से निर्भर करता है.

Published - July 13, 2021, 05:15 IST