आदित्य बिड़ला ग्रुप की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने अक्टूबर 2016 में कामकाज शुरू किया था.
आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Aditya Birla Health Insurance Company Ltd- ABHICL) अगले वित्त वर्ष में ब्रेक इवेन हासिल कर सकती है क्योंकि कंपनी एक अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. कंपनी के एक प्रमुख अधिकारी ने इस बात का जिक्र किया है. ब्रेक इवेन का मतलब किसी भी कंपनी के अपने निवेश के बराबर कारोबार हासिल कर लेना होता है.
आदित्य बिड़ला ग्रुप की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने अक्टूबर 2016 में कामकाज शुरू किया था. ABHICL के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर मयंक बथवाल के मुताबिक, “हम ब्रेक-इवेन पर फोकस्ड हैं, हम अगले वित्त वर्ष में ब्रेक-इवेन पर आना चाहते हैं. हम अच्छी दर से ग्रोथ कर रहे हैं और अच्छा बिजनेस हासिल कर रहेहैं. ABHICL ने पिछले साल 50% की ग्रोथ की है और हम इसी तरह की ग्रोथ पर चलना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा कि कंपनी मौजूदा फिस्कल में भी इसी दर से आगे बढ़ना चाहती है. अप्रैल-जून 2021 के दौरान कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम 50% बढ़कर 368 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, 112 करोड़ रुपये के कोविड-19 क्लेम के चलते कंपनी को पहली तिमाही में 128 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था.
मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल से जुलाई की अवधि में कंपनी की ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम आमदनी करीब 43 फीसदी बढ़कर 493 करोड़ रुपये हो गई है.
मार्च 2021 तिमाही के अंत में ABHICL ने 1,301 करोड़ रुपये का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम हासिल किया है और 1.34 करोड़ से ज्यादा लोगों को कवर दिया है.