6 कारणों से समझिए कि आपको क्यों है चाइल्ड एजूकेशन प्लान की जरूरत

Insurance Plan: चाहें किसी हादसे में माता-पिता रहे या न रहें. ये बच्चों को आर्थिक रूप से स्वतंत्रत बनाने में मददगार भी है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 15, 2021, 04:53 IST
This is LIC's best 3 child plans for children, know everything about it

जीवन तरुण योजना एक नॉन-लिंक्ड, प्रॉफिट शेयर करने वाली सीमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी है

जीवन तरुण योजना एक नॉन-लिंक्ड, प्रॉफिट शेयर करने वाली सीमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी है

जीवन अनिश्चिताओं से भरी हुई है. चाइल्ड एजुकेशन प्लान दरअसल एक इंश्योरेंस प्लान (Insurance Plan) है, जो माता-पिता द्वारा बच्चे के भविष्य के लिए सिस्टेमैटिक सेविंग प्लान तैयार करता है. ये प्लान आपके बच्चे के सपनों को पूरा करने में मदद करता है, चाहें किसी हादसे में माता-पिता रहे या न रहें. ये बच्चों को आर्थिक रूप से स्वतंत्रत बनाने में मददगार भी है. कई इंश्योरेंस कंपनियां चाइल्ड प्लान ऑफर करती हैं. आइए जानते हैं कि क्यों आपको चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहिए.

शिक्षा

समाज में शिक्षा पर बढ़ता खर्च एक बड़ी चिंता का विषय है. जो माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें पढ़ाना चाहते हैं उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. कई बार ये परिवार की कमाई के सोर्स पर काफी बड़ा बोझ बन जाता है. शुरुआत से चाइल्ड एजुकेशन प्लान ये सुनिश्चित करता है कि जब बच्चे को वास्तव में पैसे की जरूरत हो तो उसके सामने कोई समस्याएं न आएं.

सेविंग्स

चाइल्ड केयर प्लान दोहरे फायदे के साथ आता है. इससे आप इंश्योरेंस के साथ साथ अच्छा रिटर्न भी हासिल कर सकते हैं. एक छोटा सा प्रीमियम अदा करके आप बच्चे की पढ़ाई के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.

गंभीर बीमारी

चाइल्ड इंश्योरेंस की एक खास बात ये है कि माता-पिता की गंभीर बीमारी के फाइनेंशियल रिस्क को कम करके भविष्य के सभी प्रीमियमों का भुगतान करता है ताकि बच्चे की शिक्षा प्रभावित न हो.

लोन

अगर आप अपने बच्चे के लिए एजुकेशन लोन या पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो एक चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी सभी बैंकों द्वारा एक कोलेटरल के रूप में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है

टैक्स में छूट

बच्चे के लिए लिए गए इंश्योरेंस प्लान के साथ आप इनकम टैक्स में छूट भी पा सकते हैं. आईटी एक्ट के 80सी के तहत आपको इनकम टैक्स में छूट हासिल होगी. इसके साथ ही मैच्योरिटी होने पर या लॉक इन पीरियड पर कुछ पैसा निकालने पर आपको टैक्स भी नहीं देना होगा.

माता-पिता की मौत

किसी दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अगर पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो चाइल्ड प्लान इंश्योरेंस का प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा. इसके अलावा लाभार्थी को बिना प्रीमियम भरे एक मुश्त धनराशि भी हासिल होगी.

Published - August 15, 2021, 04:53 IST