आरोग्य संजीवनी पॉलिसी की 5 खास बातें जो आपको पता होनी चाहिए

इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने पिछले साल सभी इंश्योरेंस कंपनियों को आरोग्य संजीवनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करने का निर्देश दिया था.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 23, 2021, 09:31 IST
IRDAI permits insurers to sell short-term Covid policies till Mar 2022

आरोग्य संजीवनी हेल्थ इंश्योरेंस को ऑफर करने का निर्देश दिया था. इस समय लगभग 30 हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां आम लोगों को यह पॉलिसी ऑफर कर रही हैं

आरोग्य संजीवनी हेल्थ इंश्योरेंस को ऑफर करने का निर्देश दिया था. इस समय लगभग 30 हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां आम लोगों को यह पॉलिसी ऑफर कर रही हैं

हेल्थ इंश्योरेंस हर किसी के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है. आरोग्य संजीवनी एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है जो सस्ती प्रीमियम दरों पर व्यापक कवरेज प्रदान करती है. इंश्योरेंस रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने पिछले साल सभी इंश्योरेंस कंपनियों को आरोग्य संजीवनी हेल्थ इंश्योरेंस को ऑफर करने का निर्देश दिया था. इस समय लगभग 30 हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां आम लोगों को यह पॉलिसी ऑफर कर रही हैं. लेकिन आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के फीचर और
एक्सक्लूजन समान हैं. ऐसे में, खरीदार के लिए निर्णय लेना आसान हो जाता है.

एंट्री की उम्र

इस पॉलिसी के तहत वयस्कों के लिए एंट्री की ऐज लिमिट 18 साल से 65 साल है. बच्चों के लिए जब आप फैमिली फ्लोटर प्लान खरीदते हैं, तो यह तीन महीने से लेकर 25 साल तक का होता है.

आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के पांच सबसे खास फीचर्स पर एक नजर:

1) बीमा राशि (सम इंश्योर्ड)

आरोग्य संजीवनी हेल्थ इंश्योरेंस 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की बीमा राशि के साथ आता है. एक पॉलिसी होल्डर अपनी जरूरत के अनुसार बीमा राशि का
विकल्प चुन सकता है.

2) कवरेज

आरोग्य संजीवनी पॉलिसी व्यापक कवरेज के साथ आती है. इस प्लान में हॉस्पिटलाइजेशन का खर्च, डे केयर ट्रीटमेंट, आयुष ट्रीटमेंट, एम्बुलेंस चार्ज और मोतियाबिंद
(कैटरेक्ट) सर्जरी सहित मेडिकल खर्च की एक वाइड रेंज शामिल है. पहले से मौजूद बीमारी 48 महीने के वेटिंग पीरियड और चार साल तक लगातार पॉलिसी को रिन्यू
करने के बाद कवर हो जाती हैं.

3) प्रीमियम

जबकि पॉलिसी के नियम और शर्तें किसी भी इंश्योरर से पॉलिसी लेने पर समान रहते हैं, लेकिन आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के लिए प्रीमियम अमाउंट एक इंश्योरर का दूसरे इंश्योरर से अलग होता है. लेकिन आम तौर पर इस प्लान के तहत प्रीमियम दूसरे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तुलना में कम होता है.

4) ग्रेस पीरियड

सालाना पेमेंट के लिए, 30 दिनों का फिक्स ग्रेस पीरियड दिया जाता है और भुगतान के अन्य तरीकों (मासिक, तिमाही, अर्ध-वार्षिक) के लिए 15 दिनों का ग्रेस पीरियड होता है.

5) कोई राइडर नहीं

राइडर्स एडिशनल बेनिफिट हैं जिन्हें आप अपने बेसिक प्लान में जोड़ सकते हैं ताकि इसे और अधिक व्यापक (कॉम्प्रिहेंसिव) बनाया जा सके. आमतौर पर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कुछ राइडर्स के साथ आते हैं. लेकिन आरोग्य प्लान में कोई राइडर या ऐड-ऑन बेनिफिट नहीं है.

अंत में

सब-लिमिट और सम इंश्योर्ड पर कैपिंग को देखते हुए, आरोग्य संजीवनी पॉलिसी बेस-लेवल एंट्री के लिए एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यह सरल और समझने में आसान है.

Published - September 23, 2021, 09:31 IST