आपको सिर्फ 49 पैसे इन्वेस्ट करना है और 10 लाख रुपए तक बीमा राशि का लाभ आपको या आपके परिवार को मिल सकता है. ये सुविधा रेलवे दे रही है. एक आंकड़े के मुताबिक इंडियन रेलवे से हर रोज 2 करोड़ के करीब यात्री यात्रा करते हैं. लेकिन इनमें से बेहद कम लोगों को जानकारी होगी कि उन्हें ट्रेन टिकट पर एक रुपये से भी कम कीमत पर लाखों का बीमा मुहैया करवाया जाता है. आइए जानते हैं की किन परिस्थितियों में यह बीमा आपके काम आ सकता है
क्या है आईआरसीटीसी का ऑफर?
भारतीय रेल की इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानि ई-टिकट के माध्यम से टिकट बुक कराने पर आपको इस बीमा सुविधा का लाभ मिलेगा. टिकट भी आरक्षित श्रेणी का होना चाहिए. आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय ही बीमा एक विकल्प आएगा. जिस पर क्लिक करते हुए बीमा लेने की अनुमति आपके द्वारा देना होगी. अनुमति देते ही 49 पैसे अधिक टिकट के साथ कटेंगे. यह सुविधा फिलहाल रेलवे के आरक्षित श्रेणी टिकट काउंटर या जनरल टिकट पर नहीं है. 10 लाख रुपये का ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा सिर्फ कन्फर्म और आरएसी टिकट वालों को ही मिलेगा. यह बीमा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए उपलब्ध नहीं है.
किसे मिलता है बीमा का कितना लाभ?
क्लेम कितना मिलेगा यह दुर्घटना में हुए नुकसान पर निर्भर करता है. इसे 5 वर्गों में बाटा गया है. अगर आप मृतकों के अवशेष को ले जा रहे हैं और उस दौरान हादसा होता है तो आपको 10,000 रुपये का क्लेम मिलता है. वहीं यात्रा के दौरान अगर आप जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती होते हैं तो 2 लाख का क्लेम, रेल यात्रा के दौरान हादसे में आंशिक विकलांगता होने की सूरत में 7,50,000 रुपये का क्लेम मिलता है. वहीं दुर्घटना में स्थायी विकलांगता और मौत होने की सूरत में 10,00,000 रुपये का क्लेम मिलता है.
नॉमिनी की डिटेल भी भर सकते है
आईआरसीटीसी से टिकट बुक होने के बाद आपके मोबाइल और ई-मेल के जरिये भी नॉमिनी की डिटेल्स भरने के लिए लिंक प्राप्त होता है, जिस पर क्लिक करके सीधे इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर नॉमिनी की डिटेल्स भर सकते हैं. मेल या एसएमएस से लिंक ओपन करने पर इंश्योरेंस कंपनी के पेज पर आपके टिकट की डिटेल्स जैसे कि पीएनआर, नाम आदि उस पर आ जाती हैं. जिसमें जरूरी डिटेल भरकर अपडेट किया जा सकता है. अगर किसी कारण से ट्रेन का डायवर्सन होता है तो इस मामले में भी डायवर्टेड रूट के लिए कवरेज लागू होता है. यात्रियों की ओर से एक बार प्रीमियम का भुगतान हो जाने के बाद कैंसिलेशन की सुविधा नहीं मिलती है.