मनी9 के पर्सनल फाइनेंस सर्वे को लेकर सर्वे से जुड़े आज के अंक में हम आपको बताएंगे. गोल्ड को लेकर भारतीय परिवारों को व्यव्हार कैसा है. बचत के लिए कितने भारतीय सोना खरीदते हैं. और किन राज्यों में सोना सबसे ज्यादा और सबसे कम खरीदा जाता है. हम आपको यह भी बताएंगे कि बचत के लिए सबसे ज्यादा सोना खरीदने वाले शहर कौन से हैं.