स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक खास FD लॉन्च की है. SBI ने पर्यावरण से जुड़ी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट (SGRTD) की शुरुआत की है. इस खास FD से पर्यावरण को बढ़ावा वाली परियोजनाओं और गतिविधियों के लिए धन जुटाया जा सकेगा. इस विशेष जमा योजना में रेजिडेंट, गैर-व्यक्तिगत, और NRI ग्राहक निवेश कर सकेंगे.
कैसे निवेश करें और कितनी अवधि
SGRTD में 1111 दिन, 1777 दिन, और 2222 दिन के लिए निवेश किया जा सकता है. बैंक की ब्रांच में जाकर आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं. जल्द ही यह योनो और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं पर भी उपलब्ध होगी. SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट (SGRTD) पर ब्याज दर सामान्य ब्याज दर से 0.1 फीसद कम होगी.
SBI की अलग-अलग FD नागरिकों को मिलने वाली ब्याज दर कुछ इस तरह है:
7 दिन से 45 दिन की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 3.5 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 4 फीसद का ब्याज मिलेगा.
46 दिन से 179 दिन की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 4.75 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 5.25 फीसद का ब्याज मिलेगा
180 दिन से 210 दिन की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 5.75 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसद का ब्याज मिलेगा
211 दिन से 1 वर्ष से कम की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 6 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 6.5 फीसद का ब्याज मिलेगा
1 वर्ष से कम लेकर 2 वर्ष तक की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 6.8 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.3 फीसद का ब्याज मिलेगा
2 वर्ष से कम लेकर 3 वर्ष तक की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 7 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसद का ब्याज मिलेगा
3 वर्ष से कम लेकर 5 वर्ष तक की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 6.75 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 फीसद का ब्याज मिलेगा
5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 6.5 फीसद का ब्याज मिलेगा
ग्रीन डिपॉजिट्स: अन्य जानकारी
ग्रीन डिपॉजिट्स में समय से पहले निकासी यानी प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है. इस योजना में निवेश करने वाले जमाकर्ता FD पूरी होने पर FD को रिन्यू कर सकते हैं. ग्रीन डिपॉजिट्स को केवल भारतीय रुपयों में मूल्य निर्धारित किया जा सकता है. फ़्रेमवर्क के तहत उठाए गए जमा DICGC द्वारा बीमित हैं. बैंकों ग्रीन डिपॉजिट के बदले ग्राहकों को ओवरड्राफ़्ट की सुविधा दे सकते हैं.