चीन में लगातार दूसरे दिसंबर में महीने निर्यात में थोड़ी वृद्धि हुई, जो 2023 में असमान सुधार को रेखांकित करता है. सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में निर्यात सालाना आधार पर 2.3 फीसद बढ़कर 303.6 अरब डॉलर हो गया. यह इस बात का संकेत है कि साल की शुरुआत में महीनों की गिरावट के बाद मांग बढ़ी. आयात भी दिसंबर 2023 में सालाना आधार पर 0.2 फीसद बढ़कर 228.2 अरब डॉलर हो गया. नवंबर में इसमें 0.6 फीसद से अधिक गिरावट आई थी.
चीन का दिसंबर में कुल व्यापार अधिशेष 75.3 अरब डॉलर रहा, जो नवंबर के 68.3 अरब डॉलर से 10.1 फीसद अधिक है. उप निदेशक वांग लिंगजुन ने कहा कि निरंतर सुस्त बाहरी मांग अब भी निर्यात वृद्धि को रोकने का मुख्य कारक है. संरक्षणवाद और एकतरफावाद जैसे कारकों का भी निर्यात पर प्रभाव पड़ता है, जिससे अब भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन में दिसंबर में उपभोक्ता कीमतों में 0.3 फीसद की गिरावट आई है. लगातार तीसरे महीने इसमें गिरावट दर्ज की गई.
चीन का दिसंबर के लिए उत्पादक मूल्य सूचकांक में 2.7 फीसद की गिरावट आई. यह उन कीमतों को मापता है जो कारखाने थोक विक्रेताओं से वसूलते हैं. इसमें लगातार 15वें महीने गिरावट आई है. जापान, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों, यूरोपीय संघ और अमेरिका के साथ व्यापार में इस वर्ष गिरावट आई. यूरोप और एशिया में फेडरल रिज़र्व तथा केंद्रीय बैंकों के मुद्रास्फीति को कम करने के लिए पिछले साल ब्याज दरें बढ़ाना शुरू करने के बाद से चीनी निर्यात की मांग कमजोर रही है. चीन का संपत्ति क्षेत्र अर्थव्यवस्था पर दबाव बना हुआ है, बिक्री में गिरावट आई है और डेवलपर्स भारी मात्रा में कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.