जापानी समूह शार्प कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी शार्प इंडिया लिमिटेड के मुताबिक, वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) और काम के चलते एयर कंडीशनर और एलईडी टीवी की डिमांड बढ़ गई है. इसके अलावा, भारतीय बाजार एलईडी टीवी के सेक्टर में आने वाले समय में और ज्यादा तेजी की उम्मीद कर रहा है. शार्प इंडिया की हाल ही कि रिपोर्ट के अनुसार बाजार में मांग और बढने की उम्मीद की जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एलईडी टीवी सेगमेंट में, बेहतर इमेज क्वालिटी, ऑडियो क्लैरिटी और कलर रेजोल्यूशन के साथ फुल हाई डेफिनिशन टीवी की प्राथमिकता में काफी वृद्धि हुई है. वहीं कीमत में कमी ने ट्रेंड को बदलने में मदद की है.
शार्प इंडिया ने कहा है कि टेलीविजन की मांग मुख्य रूप से सिंगल परिवारों में ज्यादा देखने को मिली है. वहीं चैनलों की संख्या में वृद्धि, वेब श्रृंखला और मनोरंजन के अन्य तरीकों के कारण भी टीवी की मांग में तेजी आई है. ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण ने ग्रामीण क्षेत्रों से मांग को और बढ़ाया है.
आपको बता दें कि शार्प इंडिया मुख्य रूप से लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले टीवी (एलईडी टीवी) और एयर कंडीशनर (एसी) के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है.
कंपनी के मुताबिक घरेलू ग्राहकों और कॉरपोरेट्स की तरफ से एसी की डिमांड काफी हद तक बढ़ी है. “वर्क फ्रॉम होम और कार्यबल के डिसेंट्रलाइजेशन ने एयर कंडीशनर बाजार की मांग को और बढ़ा दिया है.