इस बार फेस्टिव सीजन पर महंगाई लोगों का बटुआ खाली करने वाली है. पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड लेवल पर हैं और हर दिन इनमें बढ़ोतरी हो रही है. दूसरी तरफ, अब सब्जियों की कीमतों ने लोगों के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर दी है. अक्टूबर की शुरुआत से ही प्याज और टमाटर की कीमतों में तेजी बनी हुई है और अब आलू की कीमतों में अचानक तेजी आ गई है. 10 दिन पहले तक दिल्ली-एनसीआर में आलू की खुदरा कीमत 25 रुपये प्रति किलो थी. इसमें अचानक 15 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है और फिलहाल आलू का दाम 40 रुपये प्रति किलो पर है. कीमतों में बढ़ोतरी की आखिर क्या वजह है?
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।