Wheat, Rice Prices: गेहूं और चावल की होलसेल और रिटेल (थोक और खुदरा) कीमतों में अगस्त में गिरावट का रुझान दिखाई दिया है. सरकार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि उसके दखल के चलते एक महीने पहले के मुकाबले इस महीने गेहूं और चावल के दाम नीचे आए हैं.
खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि 16 अगस्त को चावल का खुदरा दाम 1.78% गिरकर 35.28 रुपये प्रति किलो पर आ गया है. जो कि एक महीने पहले 35.92 रुपये प्रति किलो था.
यही नहीं चावल का थोक भाव भी 2.17% गिरकर 3,030.6 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है जो कि इससे पिछले महीने 3,030.6 रुपये प्रति क्विंटल पर था.
गेहूं के मामले में इसका खुदरा दाम 2.18 फीसदी गिरकर 26.52 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है जो कि एक महीने पहले 27.11 रुपये प्रति किलो था.
16 अगस्त को गेहूं का थोक भाव 2.82 फीसदी गिरकर 2,258.05 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया, जो कि एक महीने पहले 2,323.52 रुपये प्रति क्विंटल था.
खाद्य मंत्रालय ने कहा है कि वह लगातार सक्रिय रूप से ऐसी नीतियां अपना रही है जिनसे महंगाई पर काबू रखा जा सके. मंत्रालय ने कहा है कि 2021-22 के लिए ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तौर पर इसे देखा जा सकता है.
OMSS के तहत सरकार गेहूं और चालव को रिजर्व प्राइस पर बल्क कंज्यूमर्स को बेचती है. सरकारी बयान में कहा गया है कि इस साल जुलाई तक OMSS के तहत करीब 9.84 लाख टन गेहूं और 4.13 लाख टन चावल की बिक्री हुई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।