recruitment: दुनिया के सबसे बड़े पोस्ट नेटवर्क इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती अभियान कुल 266 वैकेंसी को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इस प्रक्रिया के माध्यम से, इंडिया पोस्ट जम्मू और कश्मीर सर्कल के तहत विभिन्न जिलों में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक (DS) के पदों के लिए वैकेंसी को भरेगा. पूरे भारत में 1.54 लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस के साथ कुल 23 पोस्टल सर्कल हैं.
आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर, 2021 से शुरू हो गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 29 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
– अधिसूचना संख्या: ED/8-225/GDS RECTT./VI – अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख: 30 सितंबर, 2021 – रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट की शुरुआती तारीख: 30 सितंबर, 2021 – रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट की अंतिम तारीख: 29 अक्टूबर 2021 – आवेदन ऑनलाइन जमा करने की शुरुआती तारीख: 30 सितंबर, 2021 – ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 29 अक्टूबर, 2021
266 वैकेंसी को भरने के लिए ये भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. कैटेगरी-वाइज वैकेंसी डिटेल पर एक नजर: – जनरल: 119 पद – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 24 पद – अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 65 पद – अनुसूचित जाति (SC): 29 पद – अनुसूचित जनजाति (ST): 23 पद – विकलांग व्यक्ति- A (PwD-A): 02 पद – विकलांग व्यक्ति- B (PwD-B): 01 पद – विकलांग व्यक्ति- C (PWD-C): 03 पद
– एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: i) उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया हो) में 10वीं पास होना चाहिए. (ii) स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है.
23 अगस्त, 2021 को उम्र 18 साल से 40 साल के बीच. ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए लागू है. – साइकिल चलाने का ज्ञान: GDS के सभी पदों के लिए साइकिल चलाने का ज्ञान जरूरी है.
BPM: 12,000 रुपये प्रति माह ABPM /डाक सेवक: 10,000 रुपये प्रति माह
BPM: 14,500 रुपये प्रति माह ABPM/डाक सेवक: 12,000 रुपये प्रति माह
हालांकि, TRCA (टाइम रिलेटेड कंटिन्यूटी अलाउंस) का प्रारंभिक निर्धारण संबंधित कैटेगरी के लेवल- I के पहले चरण में किया जाएगा.
उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करके सिलेक्शन किया जाएगा. उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी. अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.
जनरल / OBC/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) पुरुष / ट्रांस-मैन: 100 रुपए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग व्यक्ति (PwD) और महिला/ ट्रांस-वुमेन: कोई शुल्क नहीं
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 29 अक्टूबर, 2021 को या उससे पहले https://indiapost.gov.in या https://appost.in/gdsonline के माध्यम से पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एक उम्मीदवार के लिए केवल एक ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. आवेदन जमा करने के लिए उसी रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट देखें. आवेदन करने के लिए, यहां क्लिक करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।