वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आसियान देशों से गैर-शुल्क बाधाएं दूर करने का आग्रह किया है. भारत-आसियान व्यापार क्षेत्र के व्यापार मंत्रियों के साथ विशेष अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आसियान के बाहर भी तीसरे पक्षों द्वारा मुक्त व्यापार समझौते का दुरुपयोग रोका जाना चाहिए. भारतीय उद्योग परिसंघ ने इस सम्मेलन का आयोजन किया था.
गोयल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाल में, भारत को आसियान देशों में विशेष कर कृषि और वाहन सेक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात पर कई प्रतिबंधात्मक बाधाओं का सामना करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि इन प्रतिबंधों से भारत सहित अन्य देशों की परस्पर कार्रवाई से दो देशों के बीच व्यापार के विस्तार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. गोयल ने आसियान देशों से भारत के साथ व्यापार असंतुलन दूर करने के लिए भारत से आयात पर रियायतें देने का भी आह्वान किया.
इन दिनों आसियान देशों से भारत में आयात तेजी से बढ़ रहा है, जबकि भारत को निर्यात में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है.