विजय माल्या के पिता दिवंगत विट्टल माल्या के यूनाइटेड ब्रूवरीज (UBL) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के करीब 73 साल बाद कंपनी की कमान अब उसकी नई मालिक डच बहुराष्ट्रीय कंपनी हेनेकेन को सौंप दी गई है. हेनेकेन ने यूबी समूह के प्रमुख ब्रांड यूनाइटेड ब्रूवरीज का कंट्रोल हासिल कर लिया है. स्वामित्व में यह बदलाव हेनेकेन द्वारा 23 जून को UBL में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के चलते हुआ है. इससे यूबीएल में हेनेकेन की हिस्सेदारी 46.5% से बढ़कर 61.5% हो गई है. यूनाइटेड ब्रूवरीज अब हेनेकेन की शीर्ष ऑपरेटिंग कंपनी होगी. कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष और हेनेकेन एनवी के सीईओ डॉल्फ वैन डेन ब्रिंक के यूनाइटेड ब्रुअरीज का नया अध्यक्ष बनने की उम्मीद है.
दोबारा बोर्ड के चयन की मांग नहीं
कंपनी के मूल प्रमोटरों में से एक, एके रवि नेदुंगडी ने स्वेच्छा से कंपनी के बोर्ड में अपना गैर-कार्यकारी सदस्य के रूप में बोर्ड से पद छोड़ दिया और गुरुवार की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान फिर से चुनाव की मांग नहीं की गई. 29 जुलाई को आयोजित एजीएम में, 99.99 प्रतिशत शेयरधारकों ने संकल्प के पक्ष में अपनी सहमति के साथ एसोसिएशन का नया लेख पारित किया. प्रवर्तकों और सार्वजनिक संस्थानों ने प्रस्ताव के पक्ष में पूर्ण रूप से मतदान किया. नियमों में संशोधन के मुताबिक अब प्रत्येक निदेशक के पास एक-एक वोट होगा. बोर्ड की विधिवत बुलाई गई बैठक में उपस्थित निदेशकों के साधारण बहुमत पर बोर्ड के निर्णय लिए जाएंगे. पक्ष-विपक्ष में बराबर वोट की स्थिति में अब अध्यक्ष का वोट निर्णायक नहीं माना जाएगा.
नए अध्यक्ष को यूबीएल की विरासत पर गर्व
कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ डॉल्फ वैन डेन ब्रिंक ने कहा, “ भारत में बीयर उद्योग के विस्तार में यूबीएल की एक प्रभावशाली भूमिका और एक सदी से भी लंबा गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. इसने देश भर में ब्रुअरीज के एक मजबूत नेटवर्क और अपने प्रतिष्ठित किंगफिशर ब्रांड परिवार के नेतृत्व में एक शानदार पोर्टफोलियो के साथ भारत में निर्विवाद रूप से मार्केट लीडर के रूप में अपनी स्थिति बनाई, जो अब अंतरराष्ट्रीय ब्रांड हेनेकेन के पोर्टफोलियो का हिस्सा है. हम इस विरासत को आगे बढ़ाने में खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं और बाजार में अग्रणी स्थिति बनाए रखने के लिए तत्पर हैं. ” बयान में कहा गया है कि यूबीएल अब हेनकेन की एक शीर्ष ऑपरेटिंग कंपनी होगी और किंगफिशर शीर्ष पांच वैश्विक ब्रांड में होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।