यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ गया है. व्यावसायिक वाहनों को अब पांच से लेकर 15 पैसे तक अधिक चुकाने होंगे. हल्के कार्गो व्हीकल्स, बस, ट्रक और भारी वाहनों के लिए टैक्स में अलग-अलग इजाफा हुआ है. हालांकि, कार, जीप, बाइक जैसे पर्सनल व्हीकल चलाने वालों पर इसका कोई असर नहीं होगा.
अथॉरिटी के मुताबिक, अब यमुना एक्सप्रेसवे से गुजरने के लिए 15.55 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल देना होगा. पहले यह दर 15.40 रुपए प्रति किलोमीटर थी. एक्सप्रेसवे पर हल्के मालवाहक वाहन (light cargo vehicle – LCV), मिनी बस या कॉमर्शियल गाड़ियों को 3.90 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल चुकाना होगा, जो पहले 3.85 रुपए प्रति किलोमीटर था. बस और ट्रक के लिए दरें बढ़कर 7.90 रुपए प्रति किलोमीटर हो गई हैं, जो अब तक 7.85 रुपए प्रति किलोमीटर थीं. टोल की बढ़ोतरी प्रति किलोमीटर पांच पैसे से लेकर 15 पैसे तक की गई है. वहीं, 3 से 6 एक्सेल वाले भारी वाहनों के लिए टैक्स 11.90 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़कर 12.05 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया है.
क्रैश बीम बैरियर और फास्ट टैग पर पूरा जोर
इस बीच, एक्सप्रेसवे पर क्रैश बीम बैरियर तैयार किए जा रहे हैं. यह कंक्रीट या मेटल के बने बैरियर होते हैं. इनकी मदद से वाहनों के अनियंत्रित होने पर उन्हें सड़क के उस पार गिरने से बचाया जा सकता है. इससे सड़क हादसे घटाए जा सकेंगे.
साथ ही, रिपोर्ट्स के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे की ऑपरेटिंग कंपनी जेपी इंफ्राटेक को टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा को मजबूत बनाने को कहा गया है. जेवर, मथुरा और आगरा टोल पर फास्टैग के लिए जरूरी तकनीकी व्यवस्थाएं चालू हो चुकी हैं. इससे टोल पर यात्रियों को भुगतान में कम समय लगेगा. प्लाजा पर जाम भी घटेगा. कैश से भुगतान करने की इच्छा रखने वालों के पास इसका विकल्प मौजूद होगा.
(TV9 भारतवर्ष के पुनीत कुमार शर्मा के इनपुट्स से तैयार की गई रिपोर्ट)