हाल ही में आए EPFO के आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर पहली की तुलना में काफी कम रहा है. इसका पता ईपीएफओ (EPFO) के प्रोविजनल पेरोल डाटा से चला है. ईपीएफओ ने हाल ही में डेटा जारी किया है. जिसके मुताबिक, साल 2021 के मई माह के दौरान कुल 9.20 लाख सदस्य जोड़े गए हैं. इसमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा रही है. वहीं आंकड़ों के अनुसार जॉब देने वालों राज्यों में महाराष्ट्र नंबर वन रहा है. इसके बाद तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक ने विभिन्न आयु वर्ग में अलग-अलग स्थान किए हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र सभी आयु वर्ग के लोगों को रोज़गार देने के मामले में आगे रहा है.
कुल मिलाकर महाराष्ट्र में 200,601 नौकरियां औपचारिक क्षेत्र में आयीं जो मई वर्ष 2021 में देश में आयीं 919,772 नौकरियों में से 21.80% थीं. केवल 18 साल से कम उम्र में ही महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और हरियाणा के बाद चौथे स्थान पर रहा. वहीं बाकी के सभी आयु वर्ग में (18-21, 22-25, 26-28, 29-35 और 35 वर्ष और उससे अधिक ) महाराष्ट्र सबसे आगे रहा.
18-21 वर्ष के आयुवर्ग में 18-21 साल के ब्रैकेट में, महाराष्ट्र में 35,251 रोजगार देखने को मिले, जो इस आयु वर्ग में देश में औपचारिक क्षेत्र में सृजित कुल नौकरियों का 19.32% है. 24,992 नौकरियों के साथ गुजरात (13.69%), हरियाणा में 18,942 (10.38%), तमिलनाडु में 18,407 (10.08%) और कर्नाटक ने 16,076 नौकरियों (8.81%) के साथ इस आयु वर्ग में अगले चार स्लॉट पर कब्जा कर लिया.
22-25 वर्ष का आयुवर्ग इस आयु वर्ग में महाराष्ट्र में कुल 239,283 अखिल भारतीय रोजगारों में से 56,870 रोजगार सृजित किए. राज्य का इस आयु वर्ग की नौकरियों में 23.76 प्रतिशत का योगदान रहा.वहीं बाकी के चार राज्य क्रमशः कर्नाटक द्वारा 29,392 नौकरियों (12.28%) , गुजरात ने 21,695 नौकरियों , हरियाणा ने 21,686 नौकरियों (9.06%) और तमिलनाडु ने 18,712 नौकरियों (7.82%) का योगदान रहा.
26-28 वर्ष 26-28 वर्ष की आयु वर्ग में महाराष्ट्र एक लंबे अंतर से आगे रहा. कर्नाटक के 15,034 और हरियाणा के 12,633 की तुलना में इसमें 32,611 रोजगार (24.22%) दिए .
अगले दो राज्य गुजरात द्वारा 11,640 और तमिलनाडु द्वारा 9,139 का योगदान रहा . पूरे देश में इस आयु वर्ग में कुल रोजगार की संख्या 134,591 देखने को मिली.
29-35 वर्ष पूरे देश में 189860 नौकरियों में से 44350 नौकरियों (23.35%) के साथ महाराष्ट्र इस श्रेणी में भी सभी राज्यों में सबसे आगे रहा. अन्य शीर्ष राज्य क्रमश: गुजरात (17,189 या 9.05%), हरियाणा (17,714) और कर्नाटक (16,779) रहे.
35 साल से ऊपर 35 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग में भी , महाराष्ट्र ने अन्य राज्यों की तुलना में काफी आगे रहा.मई में देश भर में कुल 166,942 (18.50%) नौकरियों में से 30,892 नौकरियां महाराष्ट ने दी .
बाकी के राज्यों की स्थिति गुजरात में 16,391 (9.81%), हरियाणा में 15,217, तमिलनाडु में 13,833 और उत्तर प्रदेश में 12,348 (7.39%) नौकरियां देखने को मिली .
कम वेतन वाली रहीं नौकरियां EPFO के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि भारत के औपचारिक क्षेत्र में आने वाली कई नई नौकरियों में कम वेतन देखने को मिलता है.और ये आमतौर पर अस्थायी प्रकृति की होती हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।