नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) एक शानदार मौका देने जा रही है. दरअसल अमेजन (Amazon) अपने यहां 55,000 लोगों की भर्ती करने वाली है. अमेजन (Amazon) में भर्ती 16 सितंबर से शुरू होगी. अमेजन (Amazon) के CEO एंडी जेसी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कंपनी में 40,000 से ज्यादा वैकेंसी पर भर्ती अमेरिका में की जाएंगी, वहीं बाकी 15 हजार भर्ती भारत, जर्मनी और जापान जैसे देशों में होंगी. इन देशों में यह भर्ती जॉब फेयर अमेजन (Amazon) करियर डे के जरिए की जाएगी. अमेजन के CEO ने कहा कि कंपनी को रिटेल और एडवर्टाइजमेंट सहित दूसरे बिजनेस में आ रही डिमांड को पूरा करने के लिए और ज्यादा लोगों की जरूरत है.
अमेजन (Amazon) करियर डे की शुरुआत आगामी 16 सितंबर की सुबह दस बजे से होगी. कंपनी के मुताबिक यह एक फ्री इंवेंट है. जिसमें अमेजन (Amazon) के साथ काम करने के इच्छुक लोग अप्लाई कर सकते हैं. नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एक्सपीरियंस, प्रोफेशनल फील्ड या बैकग्राउंड कुछ भी हो सकता है. इसके लिए कंपनी की ओर से कोई शर्त नहीं रखी गई है.
कंपनी के जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर https://www.amazoncareerday.com/india/home क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको रजिस्टर नाउ पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म को भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. अमेजॉन करियर डे में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है. लेकिन अमेज़न HR के साथ करियर कोचिंग सेशन में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है.
अमेजन में नौकरी करने के इच्छुक लोगों को 1,100 से 1240 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से मिलेंगे. एमेजॉन के इस जॉब फेयर में दुनियाभर के लोग भाग लेंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।