आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के ग्राहक हैं और घर खरीदने के लिए होम लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बैंक ने अपने ग्राहकों के होम लोन की प्रोसेसिंग फीस (processing fee) को माफ कर दिया है. बैंक ने इस ऑफर को मानसून धमाका नाम दिया है. बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब 31 अगस्त तक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी.
क्या होती है प्रोसेसिंग फीस
बैंक से कर्ज लेते समय आप जिस शुल्क का भुगतान करते हैं उसे प्रोसेसिंग फीस (processing fee) कहा जाता है. आपके होम लोन का करीब 0.40 फीसदी प्रोसेसिंग फीस (processing fee) के रूप में जमा होता है. SBI के इस फैसले के बाद जो ग्राहक अब होम लोन लेने के लिए अप्लाई करेंगे तो उन्हें प्रोसेसिंग फीस (processing fee) नहीं देनी होगी. SBI के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.70 फीसदी सालाना से होती है. हालांकि लोन पर ब्याज की दर कई बातों पर निर्भर करती है. ग्राहक के सिविल स्कोर या लोन की रकम के आधार पर यह निर्भर करता है.
जनवरी में दिया था प्रोसेसिंग फीस में माफी का ऑफर
SBI ने इससे पहले जनवरी में लोन पर प्रोसेसिंग फीस (processing fee) माफ करने का ऑफर शुरू किया था. दरअसल में SBI ने अपने होम लोन की ब्याज दरें सिबिल से जोड़ रखी हैं और 30 लाख रुपये तक और उससे ऊपर के कर्ज के लिए ब्याज की दरें काफी कम हैं. बैंक ने बताया कि देश के आठ शहरों में 5 करोड़ तक के लिए लोन पर ब्याज में और छूट दी जा रही है।
इसके अलावा भी हैं ऑफर
SBI ने अपने ग्राहकों को बताया कि यदि कोई ग्राहक घर खरीदने के लिए होम लोन अप्लाई करता है और इसके लिए वह SBI YONO एप का सहारा लेता है तो उसे 5 आधार अंकों की और छूट मिलेगी. वहीं महिला कस्टमर्स को भी SBI 5 आधार अंकों की छूट दे रही है.