रुपया (Rupee – INR) बुधवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 26 पैसे टूटकर 73.87 के स्तर पर बंद हुआ. फेडरल रिजर्व की बैठक (Fed meeting) से पहले वैश्विक बाजारों में बनी अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते ऐसा हुआ. साथ ही घरेलू शेयर बाजार में भी नर्मी का रुख देखने को मिला.
फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (forex market) में रुपया आज 73.70 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसने 73.66 के इंट्रा-डे हाई और 73.93 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया.
इस बीच डॉलर इंडेक्स (dollar index) 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.22 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स (brent crude futures) 1.24 फीसदी चढ़कर 75.28 डॉलर प्रति बैरल रहा.
पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 73.61 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को घरेलू मुद्रा 73.74 के स्तर पर फ्लैट खुली थी. दिनभर में इसने 73.74 से 73.58 के बीच ट्रेड किया था. वहीं, डॉलर इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.14 पर ट्रेड कर रहा था. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 74.76 डॉलर प्रति बैरल पर था.
कैपिटल मार्केट में बीते सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) नेट बायर रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को उन्होंने 1,041.92 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है होम लोन?
Updated:July 29, 2022बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021