डॉलर इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की बढ़ के साथ 92.75 पर ट्रेड कर रहा था. उधर, वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.12 फीसदी चढ़कर 73.74 डॉलर प्रति बैरल पर रहा
रुपया सोमवार को डॉलर की तुलना में 18 पैसे टूटकर 73.68 के स्तर पर बंद हुआ. विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती और घरेलू बाजार में हुई गिरावट के चलते ऐसा हुआ. फॉरेन एक्सचेंज मार्केट पर रुपया 73.63 के स्तर पर खुला था.
दिनभर में घरेलू मुद्रा ने 73.63 से 73.73 के बीच ट्रेड किया. इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की बढ़ के साथ 92.75 पर ट्रेड कर रहा था. उधर, वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.12 फीसदी चढ़कर 73.74 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
भारतीय शेयर बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ. BSE का सेंसेक्स 127.31 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,177.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, NSE का निफ्टी 13.95 अंक या 0.08 प्रतिशत टूटकर 17,355.30 पर रहा.
गुरुवार को रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 73.5 पर बंद हुआ था. उस दिन डॉलर इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.54 के स्तर पर था. वैश्विक तेल सूचकांक 0.29 फीसदी बढ़कर 72.81 डॉलर प्रति बैरल पर था. शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार बंद थे.
पिछले कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशक नेट बायर रहे थे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को उन्होंने 423.44 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की थी.