अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और एशियाई मुद्राओं में सकारात्मक रुख के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से 33 पैसे सुधरता हुआ 83.28 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और कच्चे तेल कीमतों में तेजी के कारण रुपये का लाभ सिमट गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 प्रति डॉलर पर खुला तथा कारोबार के दौरान 83.26 के दिन के उच्चतम स्तर तथा 83.37 प्रति डॉलर के दिन के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले 33 पैसे की मजबूती के साथ 83.28 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ.
पिछले कारोबारी सत्र (शुक्रवार) में रुपया 48 पैसे की गिरावट के साथ 83.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. होली के मौके पर सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद रहा था. बाजार विश्लेषकों ने कहा, रुपये के लिए, रिकॉर्ड विदेशी मुद्रा भंडार एक सहारा प्रदान करता है, जिससे रिजर्व बैंक रुपये की गिरावट को कम करने में सक्षम होता है. रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा था कि 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.39 अरब डॉलर बढ़कर 642.49 अरब डॉलर हो गया. इससे पिछले सप्ताह में कुल भंडार 10.47 अरब डॉलर बढ़कर 636.09 अरब डॉलर हो गया था.
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा क हमें उम्मीद है कि डॉलर में सुधार और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की उम्मीदों पर रुपया नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करेगा. हालांकि, एशियाई मुद्राओं में सकारात्मक रुख निचले स्तर पर रुपये को समर्थन दे सकता है. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा डॉलर की किसी भी बिक्री से भी रुपये को समर्थन मिल सकता है. इस बीच, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल कमजोर रहने तथा ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के कारण छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.10 रह गया.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 361.64 अंक के नुकसान के साथ 72,470.30 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 3,309.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।