रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए (FCA) 1.255 अरब डॉलर घटकर 576.731 अरब डॉलर रह गई. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.
रुपया शुक्रवार को डॉलर की तुलना में चार पैसे की हल्की मजबूती के साथ 73.02 के स्तर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार में बनी तेजी के बावजूद रुपया में अधिक मजबूती देखने को नहीं मिली.
फॉरेक्स मार्केट में डॉलर की तुलना में रुपया 73.05 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसने 73.01 से लेकर 73.15 के स्तर के बीच में ट्रेड किया. इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.23 पर रहा. वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक 0.53 फीसदी बढ़कर 73.82 डॉलर प्रति बैरल रहा.
साप्ताहिक आधार पर डॉलर की तुलना में रुपया 67 पैसे मजबूत हुआ है. गुरुवार को यह 73.06 के स्तर पर बंद हुआ था. उधर, कैपिटल मार्केट में विदेशी निवेशक (foreign institutional investors – FII) नेट बायर रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने गुरुवार को 348.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
Published - September 3, 2021, 05:32 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।