भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे टूटकर 74.35 के स्तर पर बंद हुआ. विदेशी बाजार में डॉलर में बनी मजबूती के कारण से ऐसा हुआ.
विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर की तुलना में एक पैसा मजबूत होकर 74.24 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसका न्यूनतम स्तर 74.36 का रहा. बाद में यह 74.35 पर आ गया.
इससे पहले शुक्रवार को डॉलर की तुलना में रुपया 74.24 पर बंद हुआ था. सोमवार को फॉरेक्स मार्केट पारसी नए साल की वजह से बंद था.
मंगलवार को डॉलर इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.68 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.37 फीसदी घटकर 69.25 डॉलर प्रति बैरल रहा.