domestic gold price: टॉप एशियन हब्स में फिजिकल गोल्ड की डिमांड इस सप्ताह कम रही. इसकी वजह घरेलू कीमतों में उछाल है जिसने खरीदारों को रोक दिया. हालांकि भारतीय डीलर दिवाली और अन्य त्योहारों में ग्राहकों के बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं. स्थानीय सोना वायदा शुक्रवार को 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था, जो पिछले महीने के चार महीने के निचले स्तर 45,662 रुपये से करीब 1400 रुपए ज्यादा है. न्यूज एजेंसी वायर ने मुंबई के एक सर्राफा डीलर के हवाले से कहा, कीमतों के लगातार बढ़ने से पिछले कुछ दिनों से देश भर में खुदरा मांग काफी कमजोर है.
डीलरों ने आधिकारिक घरेलू कीमतों पर 2 डॉलर प्रति औंस तक का प्रीमियम चार्ज किया – जिसमें 10.75% आयात और 3% बिक्री शुल्क शामिल हैं. पिछले सप्ताह से ये अपरिवर्तित है. मुंबई के एक अन्य सर्राफा डीलर ने कहा, ‘त्योहारों का मौसम नजदीक आ रहा है. अगर कीमतें अगले कुछ दिनों तक स्थिर रहती हैं तो ज्वेलर्स खरीदारी शुरू कर सकते हैं.’
चीन में, ग्लोबल बेंचमार्क स्पॉट कीमतों पर प्रीमियम पिछले सप्ताह के $3- $6 प्रति औंस की तुलना में थोड़ा कम होकर $1- $5 प्रति औंस हो गया. विंग फंग प्रेशियस मेटल्स के डीलिंग हेड पीटर फंग ने कहा, ‘चीन में मांग सामान्य बनी हुई है क्योंकि ग्राहक कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं.’ हांगकांग में $0.80- $1.80 का प्रीमियम चार्ज किया गया. यहां, COVID-19 के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है. इससे ज्वेलरी की मांग प्रभावित हुई है.
सिंगापुर में, प्रीमियम $1 से $1.50 प्रति औंस के बीच था. डीलर गोल्डसिल्वर सेंट्रल के मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रायन लैन के अनुसार, ग्राहकों ने अधिक सोना बेचने के लिए उच्च कीमतों का लाभ उठाया. टोक्यो स्थित व्यापारियों ने कहा कि जापान में, सोने का प्रीमियम $0.25- $0.50 की रेंज में रहा. बांग्लादेश ज्वैलर्स एसोसिएशन ने इंटरनेशनल मार्केट को देखते हुए सभी प्रकार के सोने की स्थानीय दरों में वृद्धि की है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।