Retail Inflation April 2024: सोमवार को आए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) में मामूली कमी आई है. मार्च में रिटेल इंफ्लेशन 4.85 फीसद के स्तर पर था जो अप्रैल में घट कर 4.83 फीसद पर आ गया है. सालाना आधार पर देखा जाए तो अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 11 महीने के न्यूनतम स्तर पर रही है. इस दौरान फ्यूल की कीमतों में नरमी रही लेकिन खाद्य पदार्थों के दाम में तेजी जारी रही.
रॉयटर्स ने 44 अर्थशास्त्रियों से रिटेल इंफ्लेशन को लेकर राय ली थी, जिसमें कहा गया था कि यह अप्रैल में घटकर 4.80 फीसद पर आ सकती है. हालांकि, सरकार की तरफ से जारी खुदरा महंगाई के ये आंकड़े भारतीय रिजर्व बैंक के 2-6 फीसद के टॉलरेंस बैंड में है.
खाद्य महंगाई (Food Inflation), जिसकी कंज्यूमर प्राइस बास्केट में हिस्सेदारी लगभग 50 फीसद है, अप्रैल में बढ़कर 8.70 फीसद हो गई. मार्च में खाद्य महंगाई 8.52 फीसद थी. नवंबर 2023 से खाद्य महंगाई लगभग 8 फीसद की दर से बढ़ रही है. अप्रैल 2024 में फ्यूल और पावर की कीमतें 4.24 फीसद घटीं जो मार्च में 3.24 फीसद घटी
अप्रैल में अनाज की महंगाई दर 8.63 फीसद रही जो मार्च में 8.37 फीसद थी. इसी प्रकार, सब्जियों की महंगाई दर अप्रैल में 27.8 फीसद रही. देश में कई जगहों पर लू चल रही है जिस कारण खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने का जोखिम बरकरार है.