अलग अलग राज्यों के जैसे महाराष्ट्र में भी पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं. ये ग्रुप ए कैटेगरी की पोस्ट है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल पोस्ट की संख्या 1152 हैं. ऑनलाइन ऐप्लीकेशन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस मेडिकल ऑफिसर पद के लिए इच्छुक पुरुष और महिलाएं दोनों ही www.maha-arogya.in. वेबसाइट पर 21 अगस्त 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
विज्ञापन जारी होने की तारीख: 8 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 9 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2021
वैकेंसी की जानकारी
इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस के तहत कुल 1152 पदों पर भर्ती होगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए एडवरटाइजमेंट को पढ़ना होगा.
दूसरी तरफ, महाराष्ट्र पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने ग्रुप डी पदों के लिए भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ग्रुप डी में कुल 3466 पदों के लिए भर्ती होनी है. इस भर्ती प्रक्रिया की आखिरी तारीख 22 अगस्त 2021 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बाकी जरूरी डिटेल्स जल्द ही arogya.maharashtra.gov.in पर उपलब्ध होगी.
Published - August 10, 2021, 12:58 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।